Airtel ने फिर बदला प्लान, इस बार 84 GB डाटा के साथ हुई वापसी

By Agrahi
|

एयरटेल और जियो में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन कंपनियां अपने प्लान को किसी न किसी तरह से आकर्षक बनाकर पेश कर रही हैं. एयरटेल भी एक बार फिर अपने 399 रुपए और 149 रुपए के प्लान को रिवाइज कर चुकी है. इस प्लान में अब यूज़र्स को अधिक बेनिफिट मिलेंगे. एयरटेल का 399 रुपए वाला प्लान अब यूज़र्स के लिए 84 GB डाटा ऑफर करता है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी इस प्लान में शामिल होंगी. इस प्लान की खास बात है कि इसे 3G यूज़र्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 
Airtel ने फिर बदला प्लान, इस बार 84 GB डाटा के साथ हुई वापसी

एयरटेल के 399 रुपए के प्लान के अलावा कंपनी ने 149 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है. इसमें कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई सारे बेनिफिट पेश कर रही है. तो चलिए डिटेल में देखते हैं और जानते हैं क्या इन प्लान से एयरटेल अन्य टेलिकॉम को टक्कर दे पाएगा.

 

Airtel Rs 399 plan

एयरटेल का नया 399 रुपए वाला प्लान जियो के 399 रुपए के प्लान को टक्कर देगा. इन दोनों ही प्लान में लगभग समान बेनिफिट मिल रहे हैं. एयरटेल का यह प्लान अपने प्रीपेड ग्राहकों कोप हाई स्पीड 1GB 3G/4G डाटा देता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, लोकल नेशनल और रोमिंग कॉल्स मिलेंगी. ग्राहक 100 फ्री मैसेज का हर दिन लाभ ले सकते हैं. हालांकि यह बेनिफिट एयरटेल फ़िलहाल कुछ ही यूज़र्स को दे रहा है.

Airtel Rs 149 plan

399 रुपए के प्लान के ही तरह एयरटेल का नया 149 रुपए का प्लान भी काफी कुछ ऑफर करता है. इस प्लान में यूज़र्स को 149 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ बेनिफिट मिलेंगे. यह प्लान यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल, 1GB डाटा हर दिन और 100SMS मिल रहे हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel revised rs 399 and 149 plans to counter jio. These plans now comes with more benefits and validity. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X