अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 49 और 193 रुपए के Airtel प्लान लॉन्च

|

पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को काउंटर करने के लिए सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर रखने वाली टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल हर रोज नए प्लान पेश कर रही है। अब कंपनी ने जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने दो नए ऐड ऑन पैक पेश किए हैं। एयरटेल ऐड ऑन पैक की कीमत 49 रुपए और 193 रुपए है, जो अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आते हैं।

जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये ऐड ऑन प्लान हैं, जिनका फायदा सिर्फ एयरटेल कॉम्बो पैक के साथ ही लिया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल ये ऐड ऑन प्लान सिर्फ पंजाब सर्किल में पेश किया है।

अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 49 और 193 रुपए के Airtel प्लान लॉन्च

49 रुपए के एयरटेल ऐड ऑन पैक में यूजर को कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा, वहीं 193 रुपए के ऐड ऑन में यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा 4 जी स्पीड पर मिलेगा। अगर आप एयरटेल यूजर हैं और इन ऐड ऑन प्लान का फायदा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एयरटेल कॉम्बो पैक से रिचार्ज करना होगा। 149 रुपए के ऐड ऑन प्लान को जिस कॉम्बो प्लान के साथ रिचार्ज कराया जाएगा और उस कॉम्बो प्लान की जितने समय की वैलिडिटी होगी, उतने समय के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा।

ये ऐड ऑन प्लान एयरटेल के सभी कॉम्बो पैक जैसे 199 रुपए, 249 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए, 499 रुपए और 509 रुपए के साथ वैलिड हैं। इसके अलावा आप एयरटेल के अनलिमिटेड वैलिडिटी वाले पैक से भी रिचार्ज करा सकते हैं।

बता दें कि ऐड ऑन पैक की अपनी कोई वैलिडिटी डेट नहीं है। जिन बेसिक प्लान के साथ इन्हें रिचार्ज कराया जाएगा, इन्हें उस वैलिडिटी तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी बेसिक प्लान की वैलिडिटी खत्म होने पर इन प्लान की भी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी। एयरटेल के ये ऐड ऑन प्लान पंजाब के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली सर्किल में भी उपलब्ध हैं।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

कंपनी ने इन ऐड ऑन प्लान्स को उन यूजर्स को ध्यान रखते हुए पेश किया है, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। ये प्लान यूजर्स के तब काम आएगा, जब आपके कॉम्बो प्लान की वैलिडिटी बाकी हो, लेकिन आपका डेटा खत्म हो गया हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel has launched two new data add-on offers which are priced Rs 49 and Rs 193 ane offer 1GB of data and 1GB of data every day respectively.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X