एयरटेल 17 अफ्रीकी देशों में पेश करेगी नोकिया एक्स

By Rahul
|

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने इस साल मध्य अप्रैल से अफ्रीका के 17 देशों में नए नोकिया एक्स स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया से हाथ मिलाया है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को यहां जारी एक बयान में दी। भारती एयरटेल का कारोबार एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में फैला हुआ है।

बयान में कहा गया है, "एयरटेल और नोकिया की ओर से फिर एक बार नई पेशकश। अफ्रीका के सबसे बड़े इंटरनेट सेवा प्रदाता के रूप में हमें इस बात की खुशी है कि 17 देशों के ग्राहक नोकिया की शानदार डिजाइन और सेवा के उपयोग का आनंद उठाने वाले दुनिया के पहले लोगों में से होंगे।"

नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार के कार्यकारी उपाध्यक्ष टिमो टोइक्कानेन ने कहा, "उपभोक्ता अपने पसंदीदा एप्स और सर्वाधिक लोकप्रिय माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट और क्लाउड सेवा का लाभ उठाएंगे। यह सब कुछ एक स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा, जिसके साथ जुड़ा होगा नोकिया का भरोसा।"

नोकिया एक्‍स फीचर

नोकिया एक्‍स फीचर

नोकिया एक्‍स में 4 इंच की कैपेसिटिव एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है। 

कैमरा

कैमरा

3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा के साथ एक्‍स में यूजर कई एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

एक्‍स में 1 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 ड्युल कोर प्रोसेसर और नोकिया मिक्‍स रेडियो दिया गया है।

ड्युल सिम
 

ड्युल सिम

फोन में ड्युल सिम का फीचर है जिसकी मदद से एक साथ दो सिम प्रयोग किए जा सकते हैं।

कैमरा फीचर

कैमरा फीचर

फोन के कैमरे में फिक्‍ड फोकस, फोकल लेंथ सेटिंग, पेनोरमा लेंस, कलर टोन मोड, व्‍हाइट बैलेंस, लाइट सेंस्‍टिविटी, वीडियो जूम, इमेज एडीटर दिया गया है।

बैटरी बैकप

बैटरी बैकप

फोन में 1500 एमएएच बैटरी दी गई है जो 2 जी में 13 घंटे का टॉक टाइम और 3 जी में 10 घंटे का टॉक टाइम देती है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X