एयरटेल की 4G VoLTE सर्विस इस शहर में शुरू, ऐसे करें इस्तेमाल

By Neha
|

इंडियन टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4जी VoLTE सर्विस मुंबई में शुरू कर दी है। जल्द ही इस सर्विस को पूरे देश में पेश कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये काम मार्च तक हो सकेगा। एयरटेल VoLTE 4G उपभोक्ताओं को HD क्वालिटी की वॉयस कॉल्स और फास्ट वॉयस कॉल कनेक्शन पेश करेगी। बता दें कि इस समय सिर्फ रिलायंस जियो भारत में VoLTE सर्विस दे रह है और अब एयरटेल-जियो के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एयरटेल की 4G VoLTE सर्विस इस शहर में शुरू, ऐसे करें इस्तेमाल

शाओमी Mi Note 3 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक, ये होंगे स्पेक्सशाओमी Mi Note 3 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक, ये होंगे स्पेक्स

सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये सर्विस पूरी तरह फ्री है और इसका कोई शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए आपके पास इसके लिए एयरटेल 4G सिम का होना जरूरी है। एयरटेल VoLTE 4G/LTE 4जी फोन पर चलेगा। इस सर्विस के आने के बाद यूजर्स को 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी औऱ जहां 4जी नेटवर्क नहीं होगा वहां आपका डिवाइस 2जी, 3जी से कनेक्ट हो जाएगा। इस सर्विस के आने के बाद यूजर्स को कॉल ड्रॉप से छुटकारा मिलेगा।

<strong>फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड</strong>फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड

ऐसे करें यूज-
1. एयरटेल ने VoLTE कम्पेटिबिलिटी के लिए पॉपुलर डिवाइस मॉडल्स को टेस्ट और सर्टिफाई किया है। आने वाले समय में इस लिस्ट में और फोन एड किए जाएंगे। www.airtel.in/volte पर अपने मोबाइल की कम्पेटिबिलिटी चेक करें।

2. अपने मोबाइल के ऑपेराटिंग सिस्टम को अपग्रेड कर लें। यह अपडेट हैंडसेट मैन्युफैक्चरर द्वारा दी जाती है।

3. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ये सर्विस 4G सिम का काम करेगी। इसके लिए आपके पास 4जी सिम होना जरूरी है।

<strong>100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम</strong>100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम

4. www.airtel.in/volte पर जा कर VoLTE इनेबल करने के लिए दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।

5. जिन उपभोक्ताओं के पास ड्यूल सिम फोन हैं, वह यह ध्यान रखें की एयरटेल 4G सिम स्लॉट/स्लॉट 1 में हो और नेटवर्क मोड को 4G/3G/2G पर निर्धारित किया हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel starts 4G VoLTE service in Mumbai. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X