एयरटेल और वोडाफोन देगी ई-केवाईसी सुविधा

|

देश की दो अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर कम्‍पनियां, भारती एयरटेल और वोडाफोन अब ऐसी सुविधा लेकर आने वाली हैं जिससे उपभोक्‍ता को मिलने वाला सिमकार्ड कुछ ही पलों में एक्टिी‍वेट हो जाएगा।

एयरटेल और वोडाफोन देगी ई-केवाईसी सुविधा

इसके लिए ई-केवाईसी सर्विस को शुरू किया गया है जिससे तुरंत ही सिम को एक्‍टीवेट कर दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्‍ता को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और उसकी प्रति को जमा करना होगा।

सैमसंग ने अपने शानदार स्मार्टफोन्स की कीमत 5000 रु तक घटाई!सैमसंग ने अपने शानदार स्मार्टफोन्स की कीमत 5000 रु तक घटाई!

एयरटेल द्वारा ई-केवाईसी के माध्‍यम से तुंरत सिम चालू करने की सुविधा को अभी तक सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्रों में ही 24 अगस्‍त से लागू कर दिया जाएगा। जबकि वोडाफोन यह सुविधा,पूरे भारत में यूजर्स को उपलब्‍ध करवाएगा।

एयरटेल और वोडाफोन देगी ई-केवाईसी सुविधा

एयरटेल के 25.4 करोड़ यूजर्स भारत में है जबकि वोडाफोन के 19.8 करोड़ यूजर्स है। यह आंकडा, मई 2016 का है जिसे ट्राई डेटा से लिया गया है।
एयरटेल और वोडाफोन देगी ई-केवाईसी सुविधा

इस नई सुविधा के बारे में वोडाफोन इंडिया के डायरेक्‍टर संदीप कटारिया का कहना है कि हमने आधार कार्ड के हिसाब से ई-केवाईसी सल्‍यूशन को उपलब्‍ध करवाने के लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के साथ साझेदारी की है तकि हम अपने यूजर्स को जन्‍द से जल्‍द बिना परेशानी के इस सुविधा को प्रदान कर पाएं।

सैमसंग 4जी स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो की सेवा मुफ्तसैमसंग 4जी स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो की सेवा मुफ्त

इस सुविधा की खास बात यह है कि इसके तहत पोस्‍टपेड और प्रीपेड; दोनों में ही इसे दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Country's two leading mobile operators Bharti Airtel and Vodafone are rolling out e-KYC service at their stores to help customers activate new SIMs instantly with Aadhaar number verification.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X