आईडिया-वोडाफोन विलय से ऐसे नीचे गिरेगा एयरटेल

आईडिया और वोडाफोन के मर्जर ये होगा सबसे बड़ा बदलाव।

By Agrahi
|

टेलिकॉम सेक्टर में इन दिनों रिलायंस जियो से सुर्ख़ियों में आईडिया और वोडाफोन हैं। देश की इन दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के बीच में विलय की बात चल रही है। अब कहा जा रहा है कि खुद वोडाफोन ने इस बात को स्वीकार किया है। यदि ऐसा हुआ तो देश की वर्तमान में सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल का नीचे गिरना तय है।

आईडिया-वोडाफोन विलय से ऐसे नीचे गिरेगा एयरटेल

ब्रिटिश फर्म वोडाफोन फिलहाल भारत में दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। यदि आईडिया और वोडाफोन में विलय होता है तो देश को एक नई बड़ी कंपनी मिलेगी और इस लिहाज से एयरटेल अपने आप ही नीचे आ जाएगी। विलय के बाद कंपनी के पास 38.7 करोड़ ग्राहक होंगे।

Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरूLenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

यदि वोडाफोन इंडिया और आईडिया सेलुलर के बीच यह डील होगी तो यह शेयर के रूप में होगा। हालांकि वोडाफोन इंडिया ने यह भी साफ़ किया है कि जरुरी नहीं विलय होगा ही।

आईडिया-वोडाफोन विलय से ऐसे नीचे गिरेगा एयरटेल

दोनों कंपनियों के बीच यह विलय रिलायंस जियो और उसके आकर्षक ऑफर्स को टक्कर देने के लिए हो रहा है। जियो बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तक इसके 7.4 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च के अंत तक 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या पार हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel will not be the number 1 after Vodafone Idea merger. REad more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X