6 इंच डिसप्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अल्काटेल 3सी लॉन्च

By Neha
|

टीसीएल कंपनी ने बुधवार को इटली में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Alcatel 3C लॉन्च कर दिया है। इटली में कंपनी ने इस फोन को 129 पाउंड यानी करीब 10,000 रुपए में पेश किया है। इस फोन के साथ बजट सेगमेंट लिस्ट में यूजर्स के पास एक ऑप्शन और बढ़ गया है।

कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के बारे में फैन्स को ब्लॉग के जरिए बताया। कंपनी ने अपने इस फोन में वो सभी फीचर्स दिए हैं, जो इस समय स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए जा रहे हैं। याद हो कि इसी महीने सीईएस 2018 में अपने तीन नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। अल्काटेल 1एक्स, अल्काटेल 3वी और अल्काटेल 5 लॉन्च किया थे।

6 इंच डिसप्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अल्काटेल 3सी लॉन्च

Alcatel 3C की कीमत- अल्काटेल 3सी फोन में एक बड़ा 6 इंच एचडी+ डिसप्ले दिया है, जो 720x1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। कैमरे की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। ये कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

350 रुपए का ये फोन क्या दे पाएगा Nokia 3310 को टक्कर350 रुपए का ये फोन क्या दे पाएगा Nokia 3310 को टक्कर

टीसीएल के अल्काटेल 3C फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस फोन का स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। शानदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8321 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के रियर पैनल पर है।

How To Use Mobile Camera As Web Camera on PC (Hindi)

अल्काटेल के इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन की बैटरी 15 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एचएसपीए+, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए हैं।

Meizu M6s लॉन्च, 4 जीबी और 16MP कैमरा के साथ कीमत 9,900 रुपएMeizu M6s लॉन्च, 4 जीबी और 16MP कैमरा के साथ कीमत 9,900 रुपए

याद हो कि इसी महीने आयोजित सीईएस 2018 में टीसीएल कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन अल्काटेल 1एक्स, अल्काटेल 3वी और अल्काटेल 5 को मिड और एंट्री लेवल प्राइस रेंज में लॉन्च कर चुका है। Alcatel 3C मेटैलिक ब्लू, मेटैलिक ब्लैक और मेटैलिकगोल्ड कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Alcatel 3C smartphone launch ho gya hai. company ne iss phone ko 6-inch HD+ display ke sath 129 pound (10,000 rs.) me launch kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X