माइक्रोमैक्‍स के स्‍मार्टफोन से टक्‍कर लेगा अल्‍काटेल का नया स्‍मार्टफोन

|

अल्‍काटेल ने काफी दिनों बाद नया ऑक्‍टाकोर स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है, अल्‍काटेल आइडल एक्‍स प्‍लस के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप भी की है, फ्लिपकार्ट में आइडल एक्‍स प्‍लस 16,999 रुपए में उपलब्‍ध है साथ ही ऑफर के तहत फ्री जेबीएल स्‍पीकर और बूमबैंड भी दिया जा रहा है।

 

इसी तरह से फ्लिपकार्ट के साथ मोटोरोला ने भी मोटो एक्‍स, जी और मोटो ई के लिए पार्टनरशिप की थी। आईए नजर डालते हैं अल्‍काटेल के नए स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचरों पर,

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

आईडल एक्‍स प्‍लस में 5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080×1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन की स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास 2 प्रोटेक्‍शन दिया गया है।

प्रोसेसर और ओएस

प्रोसेसर और ओएस

आईडल एक्‍स प्‍लस में 2 गीगाहर्ट का मीडियाटेक MT6592 ऑक्‍टाकोर चिपसेट के साथ माली 450 एमपी 4 जीपीयू और 2 जीबी रैम दी गई है। फोन में एंड्रायड का जैलीबीन ओएस दिया गया है।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन

फोन में कनेक्‍टीविटी के लिए 3जी नेटर्वक सपोर्ट, ड्युल सिम, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंटरनल मैमारी
 

इंटरनल मैमारी

फोन में 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍पेंड यानी बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा

कैमरा

आईडल एक्‍स प्‍लस में 13.1 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है जो 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग करता है साथ में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।

बैटरी

बैटरी

हैंडसेट में 2,500 एमएएच बैटरी

स्‍क्रीन
आईडल एक्‍स प्‍लस में 5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080×1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन की स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास 2 प्रोटेक्‍शन दिया गया है।

प्रोसेसर और ओएस
आईडल एक्‍स प्‍लस में 2 गीगाहर्ट का मीडियाटेक MT6592 ऑक्‍टाकोर चिपसेट के साथ माली 450 एमपी 4 जीपीयू और 2 जीबी रैम दी गई है। फोन में एंड्रायड का जैलीबीन ओएस दिया गया है।

इंटरनल मैमारी
फोन में 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍पेंड यानी बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा
आईडल एक्‍स प्‍लस में 13.1 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है जो 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग करता है साथ में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन
फोन में कनेक्‍टीविटी के लिए 3जी नेटर्वक सपोर्ट, ड्युल सिम, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

बैटरी
हैंडसेट में 2,500 एमएएच बैटरी

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X