Alexa अब सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि हिंदी और हिंग्लिश में भी करेगी बात

|

अमेज़न के वॉयस असिस्टेंट प्रोडक्ट Alexa को भारत में काफी पसंद किया गया। जिसे देखते हुए अमेज़न दो साल के बाद Alexa के अपग्रेड वर्ज़न को बाज़ार में लेकर आया है। इस वर्ज़न को हिंदी और हिंगलिश भाषा सपोर्ट के साथ लाया गया है।

Alexa अब सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि हिंदी और हिंग्लिश में भी करेगी बात

अमेज़न ईको इस्तेमाल कर रहे लोग अब आसानी से वॉयस असिस्ट के लिए हिंदी को अपनी डिफ़ॉल्ट भाषा बना सकते हैं। अमेज़न की मानें तो Alexa अब अपने यूज़र्स की हिंदी और हिंगलिश में बोली गयी बात को पूरी तरह समझने में सक्षम है।

अमेज़न में होगी हिंगलिश भाषा

हिंदी को वॉयस असिस्ट की डिफ़ॉल्ट भाषा बनाने के लिए यूज़र को ऐलेक्सा,' हेल्प मी सेटअप हिंदी' की कमांड देनी होती है। साथ ही आप अमेज़न ईको यूज़र्स ऐप की सेटिंग के लैंग्वेज ऑप्शन में जाकर हिंदी भाषा को चुन सकते हैं। इस सेटिंग में जाने के लिए आप ईको शो यूज़र्स स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप कर आसानी से अपनी पसंद की सेटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Amazon एलेक्सा डिवाइस अब हम मिलेंगे ये खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- Amazon एलेक्सा डिवाइस अब हम मिलेंगे ये खास फीचर्स

डिफ़ॉल्ट सेटिंग को हिंदी में करने के बाद एलेक्सा आपके सभी हिंदी या हिंगलिश कमांड को आसानी से समझ सकेगी। फिर चाहें आपको अपने मनपसंद गाने सुनने हो, लेटेस्ट स्कोर जानना हो, शेयर बाजार की जानकारी लेनी हो या बहार का तापमान जानना हो सब कुछ हिंदी में पूछा जा सकता है। जिसे एलेक्सा बख़ूबी समझकर उसका जवाब हिंदी में ही देगी।

एलेक्सा इन हिंदी का ऑप्शन

मार्किट में आज बोस स्मार्ट स्पीकर्स में भी एलेक्सा इन हिंदी का ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा मोटोरोला, मीबॉक्स, बोट, पोरट्रॉनिक्स, फिंगर्स, सोनी, आईबॉल और डिश जैसी कंपनियां भी मार्किट में मौजूद अपने Alexa built-in डिवाइस में हिंदी और हिंगलिश भाषा के सपोर्ट ऑप्शन को जल्द ही अपडेट करने के लिए तैयार हैं।

2017 में अमेज़न ने Alexa को भारतीय बाजार में उतरा था। अमेज़न अपने इस नए अपडेट के साथ multi language support की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। गाने सुनने के शौक़ीन लोगों में ऐलेक्सा काफी पॉपुलर भी हुआ। आज ऐलेक्सा के यूज़र्स कबीर के दोहे, चुटकुले, कवितायेँ, गेम्स, शायरियां, बॉलीवुड के डायलॉग्स जैसे कंटेंट को अब हिंदी में कमांड के ज़रिये पुछा जा सकता है।

आज बाजार में अमेज़न इको स्मार्ट के 6 तरह के स्मार्ट स्पीकर्स मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी की Echo Input, Echo Sub, Echo Link और Echo Link Amp जैसी डिवाइसेस भी बाजार में उपलब्ध हैं। साथ ही ऐसे कई दूसरे ब्रांड्स भी है जो 500 से ज़्यादा थर्ड पार्टी एलेक्सा स्किल्स का इस्तेमाल अपने डिवाइसेस में और अपने स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्ट डिस्प्ले डिवाइसेस बेच रही हैं। कई डेवेलपर्स ने Alexa skills के हिंदी अपडेट के लिए अपने डिवाइसेस को तैयार कर रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon's voice assistant product Alexa was well received in India. Given this, Amazon has brought the upgrade version of Alexa to the market after two years. This version has been introduced with Hindi and Hinglish language support. People using Amazon Echo can now easily make Hindi their default language for voice assist.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X