2020 से शाओमी के सारे स्मार्टफोन्स होंगे 5जी टेक्नोलॉजी से लैस

|

हाल ही में हुई चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में शाओमी के सीईओ ले जून ने ऐलान किया कि साल 2020 में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन्स 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंपनी का हर फोन 20,000 रूपए से ज़्यादा कीमत का होगा। बता दें कि शाओमी डॉमेस्टिक मार्केट में अपना पहला 5 जी स्मार्टफोन उतार चुकी है। पिछले महीने ही 5जी सपोर्टेड एमआई सीसी 9 प्रो को लॉन्च किया गया था।

2020 से शाओमी के सारे स्मार्टफोन्स होंगे 5जी टेक्नोलॉजी से लैस

कंपनी का कहना है कि अगले साल चीनी ब्रांड शाओमी 5जी के साथ 10 स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। बता दें कि 5जी टेक्नोलॉजी इस वक्त सिर्फ फ्लैगशिप और महंगे स्मार्टफोन्स में मौजूद है। लेकिन शाओमी चाहती है कि इस तकनीक को मिड-रेंज और पॉकेट फ्रेंडली कैटेगरी के लिए डेवलेप किया जाए। वर्तमान में, शाओमी के पोर्टफोलियो में Mi Mix 3 5G,Mi 9 Pro 5G (जो सिर्फ चाइना में लॉन्च किया गया है) और Mi Mix Alpha (प्रोटोटाइप) शामिल है। कंपनी ने Mi Mix Alpha की सिर्फ 500 यूनिट्स को ही बनाया है।

यह भी पढ़ें:- 2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता हैयह भी पढ़ें:- 2020 तक एप्पल अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

हाल ही में मीडियाटेक ने घोषणा की है कि वह 26 नवंबर को एक नया प्रोडक्ट लॉन्चो करेगी, जिसमें एक नई 5जी चिप को ऑफिशियली इंट्रोड्यूस किया जाएगा और ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मीडियाटेक की 5जी चिप वाला पहला मॉडल रेडमी के30 हो सकता है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन का कराया पेटेंट

जानकारी हो कि शाओमी ने वर्टीकल फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेटेंट करा लिया है। कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर फोल्डेबल स्मार्टफोन के जैसा ही होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को इसी साल के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है। साल 2018 के अगस्त में शाओमी ने स्मार्टफोन का पेटेंट करा लिया था।

यह भी पढ़ें:- Redmi K30 और Redmi K30 Pro स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतयह भी पढ़ें:- Redmi K30 और Redmi K30 Pro स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत

गिजमोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में स्मार्टफोन के स्कैच को जारी किया है। जिसके मुताबिक फोन के अगले हिस्से पर एक छोटा सा डिस्प्ले दिखाई दे रहा है। इसमें यूज़र्स टाइम, कॉलर आईडी, नोटिफिकेशन देख सकेंगे। जब इस फोन को अनफोल्ड किया जाए तो ये स्मार्टफोन रेगुलर साइज़ का हो जाएगा। फोन के बेजल्स बताए जा रहे हैं, बेजल्स के थिन होने के कारण डिस्प्ले बड़ी होगी। वहीं, फोन के रियर में डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा।

यह भी पढ़ें:- 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस कंपनी: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस कंपनी: रिपोर्ट

पांच कैमरा वाला फोल्डेबल फोन

बता दें कि चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पिछले हफ्ते पांच पॉप-अप कैमरा वाले फोल्डेबल फोन का पेटेंट करा लिया है। पेटेंट में दिए गए डिजाइन में स्मार्टफोन के पेंटा पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल को दिखाय गया है। हालांकि अभी इसी डिजाइन में बदलाव किए जा सकते हैं। ख़ास बात ये है कि ये पेंटा पॉप-अप, रियर और सेल्फी दोनों तरीके से काम करेगा। पेटेंट के मुताबिक जब आप फोन को अनफोल्ड करेंगे तो कैमरा सेटअप बाईं तरफ चला जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
At the recent China Mobile Global Partner Conference, Xiaomi CEO Le Jun announced that all smartphones to be launched in 2020 will support 5G connectivity. Apart from this, he told that every phone of the company will be worth more than Rs. 20,000. Last month, the 5G supported Mi CC9 Pro was launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X