जानिए कैसे करेंगे जेफ बेजोस स्पेस की यात्रा?

|

अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नहीं है, दुनिया के सबसे अमीर व्‍यापारी और अमेज़न फाउंडर जेफ बेजोस आज एक नया इंतिहास रचने जा रहे हैं, जेफ ध्‍वनि की गति से तेज उड़ान भारकर अंतरिक्ष की सैर करेंगे भले ही ये समय मात्र 11 मिनट का हो लेकिन इस 11 मिनट की अंतरिक्ष सैर से इतिहास में वे अपना नाम दर्ज कर लेंगे। CBS में एक शो के दौरान उन्‍होंने जानकारी देते हुए कहा वे अकेले इस सैर पर नहीं जा रहे है बल्‍कि अपने साथ अपने भाई एक बुजुर्ग और युवा ऐस्‍ट्रोनॉट भी साथ ले जा रहे हैं।

जानिए कैसे करेंगे जेफ बेजोस स्पेस की यात्रा?

कितना खास है जेफ बेजोस का अंतरिक्ष यान Blue Origin

दो दशक पहले जेफ बेजोस ने Blue Origin नाम की कंपनी बनाई थी, ब्‍लू ओरीज़न द्वारा बनाया गया न्यू शेफर्ड कैप्सूल पूरी तरह से ऑटोमैटिक है यानी इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को इसे ऑपरेट करने की जरूरत नहीं। दुनिया भर के जानकार इस यात्रा को सुरक्षित बता रहे हैं लेकिन खुद जेफ इसे लेकर थोड़ा डरे हुए हैं।

जानिए कैसे करेंगे जेफ बेजोस स्पेस की यात्रा?

न्यू शेफर्ड कैप्सूल में कुल 6 यात्री बैठ सकते है। आज ठीक 6 बजकर 30 मिनट पर वेस्ट टेक्सास ने इसे लांच किया जाएगा। इसके साथ लगे रॉकेट इसे 110 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक ले जाएंगे इसके बाद ये खुद इससे अलग होकर वापस लैंस कर जाएंगे। कैप्‍सूल अंतरिक्ष में लगभग 11 मिनट तक रहेगा इसके साथ पैराशूट के सहारे वापस धरती में आ जाएगा।

जानिए कैसे करेंगे जेफ बेजोस स्पेस की यात्रा?

भारत की बेटी ने बनाया है न्यू शेफर्ड स्पेस रॉकेट

भारतीयों का जलवा पूरी दुनिया में कायम है, शायद आप में से काफी कम लोगों को ये पता होगा जेफ बेजोस की Blue Origin में काम करने वाली महाराष्ट्र की संजल गावंडे ने न्यू शेफर्ड स्पेस कैपसूल तैयार किया है, वे इस मिशन में काम करने वाली टीम का हिससा है। 30 साल की संजल गावंडे का जन्‍म महाराष्ट्र के कल्यान में हुआ था। मुंबई यूनिवर्सिटी ने उन्‍होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद वे अमेरिका चली गईं जहां पर मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से उन्‍होनें केनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। 2016 में संजल को पायलट का लाइसेंस मिला जिसके बाद उन्‍होंने ब्लू ओरिजिन कंपनी ज्‍वाइन की और अब वे न्यू शेफर्ड कैप्सूल बनाने वाली टीम का हिस्‍सा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Space flight and space travel just made history as billionaire Richard Branson took his debut trip to space aboard his Virgin Galactic's VSS Galactic spaceship. Next up is Jeff Bezos, founder of Amazon and his space company - Blue Origin. Bezos is set to take his first space flight aboard the New Shepard rocket today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X