Samsung Galaxy J8 में होंगे ये फीचर्स, बेंचमार्क साइट पर लिस्ट

|

सैमसंग कंपनी ने टेक्नोलॉजी इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि सैमसंग सिर्फ हाई बजट स्मार्टफोन पर ही फोकस कर रही है, तो बता दें कि सैमसंग मिड बजट स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है।

बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी J8 लिस्ट हुआ है। वेबसाइट पर ये फोन मॉडल नंबर SM-J800FN के साथ नजर आया है। इस साल कंपनी जे सीरिज में सभी फोन के अपग्रेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी J8 है।

Samsung Galaxy J8 में होंगे ये फीचर्स, बेंचमार्क साइट पर लिस्ट

गीक बेच लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में ओक्टा कोर Exynos 7870 चिपसेट 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि सैमसंग के जे सीरिज के सभी हैंडसेट जैसे गैलेक्सी J7 प्राइम, गैलेक्सी J5 (2017) और गैलेक्सी J7 (2017) में यहीं प्रोसेसर दिया है। ये फोन 3 जीबी रैम के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार ये फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर चलेगा।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा

अन्य लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्वाड कैमरा दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 5.5 इंच के डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। बता दें कि सैमसंग ने अपनी जे सीरिज दो साल पहले लॉन्च की थी, जो बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इस सीरिज में कई सारे बजट और स्टार्टिंग रेंज स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें गैलेक्सी जे2 से लेकर गैलेक्सी जे7 तक शामिल हैं।

Samsung Galaxy J8 में होंगे ये फीचर्स, बेंचमार्क साइट पर लिस्ट

कहा जा सकता है कि एक तरफ तो कंपनी हाई बजट कैटेगिरी में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस लॉन्च कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपने स्थाई यूजर्स के लिए गैलेक्सी जे सीरिज को भी लगातार नए स्मार्टफोन के जरिए अपग्रेड कर रही है। फिलहाल कंपनी की तरफ से गैलेक्सी जे8 को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

19,000 रुपए सस्ता हुआ सैमसंग Samsung Galaxy S7 Edge 19,000 रुपए सस्ता हुआ सैमसंग Samsung Galaxy S7 Edge

याद हो कि हाल ही में सैमसंग ने बार्सिलोना में आयोजित एमडब्ल्यूसी 2018 में प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को लॉन्च किया था। इन दोनों फोन को कंपनी ने फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में ये फोन 6 मार्च को लॉन्च हो रहे हैं। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरु कर दिया है। बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Samsung Galaxy J8 spotted on Geekbench listing with Exynos 7870 chipset clocked at 1.6GHz paired with 3GB of RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X