फ्लिपकार्ट से ज्यादा अमेजन की वेबसाइट पर आते हैं लोग

By Rahul
|

ई कॉमर्स कंपनियों के बीच खरीदारों को अपनी ओंर करने की होड़ के बीच अमेजन इंडिया ने मई माह में साइट पर आने वाले लोगों की (साइट विजिट) संख्या के लिहाज से फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को पीछे छोड़ दिया।

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 11 सबसे छोट गैजेट

फ्लिपकार्ट से ज्यादा अमेजन की वेबसाइट पर आते हैं लोग

इंटरनेट विश्लेषण कंपनी कॉम्स्कोर डाटा द्वारा तैयार आंकड़े के मुताबिक अमेजन इंडिया की साइट देखने वालों की संख्या मई में 2.36 करोड़ रही जो फ्लिपकार्ट से थोड़ी अधिक रही।

पढ़ें: देखिए चाइना में ली गईं श्‍याओमी स्‍टोर की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें

इस साल मई माह में फ्लिपकार्ट की साइट को 2.35 करोड़ नए ग्राहकों ने देखा जबकि स्नैपडील की वेबसाइट देखने वाले ग्राहकों की संख्या 1.79 करोड़ रही। गौरतलब है कि पिछले साल मई में 1.3 करोड़ नए ग्राहकों के साथ फ्लिपकार्ट काफी आगे थी जबकि आमेजन और स्नैपडील एक करोड़ साइट विजिट के साथ एक दूसरे के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में थी।

फ्लिपकार्ट से ज्यादा अमेजन की वेबसाइट पर आते हैं लोग

अमेजन इंडिया ने हालांकि, इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन कहा कि वापस लौटकर आने वाले ग्राहकों की संख्या अच्छी थी। खुदरा परामर्श टेक्नोपैक के अध्यक्ष अरविंद सिंहल ने कहा ‘जहां नए ग्राहकों से ई-वाणिज्य में बढ़ती रचि दिखती है लेकिन कंपनी के प्रदर्शन का बेहतर पैमाना बार-बार आने वाले ग्राहकों की संख्या है।'

 
Best Mobiles in India

English summary
The e-commerce market is becoming more and more mature in India with each passing day.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X