इन लोगों को फ्री में मिलेगी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनियां अभी तक स्मार्टफोन मेकर्स के साथ साझेदारी कर अपने यूजर्स के लिए डेटा और कैशबैक ऑफर्स ही पेश कर रही थीं। अब भारती एयरटेल ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के बाद एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ ऑफर्स पेश कर रही है।

एयरटेल के पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को 499 रुपए या उससे ज्यादा कीमत के इनफिनिटी प्लान पर ऑफर किए जाएंगे। इन प्लान में यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अगले साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी खरीद सकते हैं।

इन लोगों को फ्री में मिलेगी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप

टेलीकॉम कंपनियां इस समय अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए प्लान के साथ नए ऑफर्स भी पेश कर रही हैं। इसमें डेटा से लेकर कैशबैक ऑफर्स भी शामिल हैं। एयरटेल अमेजन की साझेदारी के बाद एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स को एक साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगी। अमेजन प्राइम मेंबरशिप और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। बता दें कि सामान्यत: अमेजन मेंबरशिप के लिए अमेजन कस्टमर्स को करीब 999 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

प्राइम मेंबरशिप का फायदा-

अमेजन प्राइम मेंबरशिप में यूजर को अनलिमिटेड, फ्री वन डे या टू डे डिलीवरी मिलती है। वहीं बिना प्राइम मेंबरशिप के 100 रुपए प्रति आइटम है। इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो में यूजर्स सॉन्ग और मूवी के लिए एक्सेस कर सकते है। प्राइम मेंबर को अनलिमिटेड वीडियो कंटेंट का एक्सेस भी मिलता है।

कैसे लें फायदा-

  • सबसे पहले अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के ऑफर का फायदा उठाने के लिए मोबाइल पर एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद वहां आपको अमेजन प्राइम का बैनर दिखाई देगा।
  • बैनर पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा। यहां सभी जानकारियां भर दें।
  • इसके बाद यूजर्स को अमेजन अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।
  • अमेजन प्राइम की सेवा शुरू होने के बाद यूजर को एसएमएस और मेल के जरिए से जानकारी मिल जाएगी।

वोडाफोन भी दे रही है ऑफर-

पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन भी अपने यूजर्स को एक साल के लिए नेटफ्लिकस वीडियो स्ट्रीमिंग का ऑफर दे रही है। ये ऑफर वोडाफोन के सिर्फ रेड पोस्टपेड यूजर्स के लिए है, जिसमें नेटफ्लिक्स यूजर्स फ्री में नेटफ्लिक्स एक्सेस ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon and Bharti Airtel join hands to offer Amazon Prime services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X