Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशान

|

अमेजन अब फूल डिलीवरी करने की सेवा भी अपने ग्राहकों को देने वाला है। भारत में पिछले एक साल में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस काफी तेजी से बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस में साल 2018 से साल 2019 तक में 176% की वृद्धि हुई है जो वाकई में काफी ज्यादा है। इस बढ़ते बिजनेस का फायदा उठाने के लिए अमेजन भी अब मार्केट में आने वाला है।

Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशान

अमेजन का नाम भारत में इस वक्त सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फेमस है। फ्लिपकार्ट के बाद भारत में अमेजन ही सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इसके अलावा अमेजन म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन ई-बुक, अमेजन ई-वॉलेट जैसी कई सर्विसेस अमेजन इंडिया द्वारा चलाई जाती है। अब कंपनी ने फूड डिलीवरी करने का भी मन बनाया है।

अमेजन भी देगा खाना

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन अपने इस नई सर्विस के लिए इंडिया में एप्लाई्स भी हायर कर रही है। इसके अलावा अमेजन फूड डिलीवरी सर्विस के लिए कंपनी भारत की एक कंपनी Catarmaran के साथ मिलकर काम भी कर रही है। आपको बता दें कि मशहुर आईटी इंडस्ट्रियलिस्ट नाराय़ण मूर्ती ने Catarmaran कंपनी को शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन अपनी इस सर्विस को आने वाले त्यौहारों के सीजन में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- भारत की पहली महिला विधायक और सर्जन को गूगल ने दी श्रद्धांजलियह भी पढ़ें:- भारत की पहली महिला विधायक और सर्जन को गूगल ने दी श्रद्धांजलि

भारत में फिलहाल फूड डिलीवरी सर्विस के मामले में सबसे आगे SWIGGY कंपनी है। Swiggy भारत की ही कंपनी ने है और कुछ ही महीने पहले कंपनी ने इस स्टार्ट अप को शुरू किया था। देखते ही देखते स्वीगी भारत का नंबर वन फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी बन चुकी है। इसके अलावा अगर बात करें तो इस वक्त दूसरा नाम Zomato का है।

यह भी पढ़ें:- Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना यह भी पढ़ें:- Reliance Jio ने लॉन्च किया अपना "जियो सारथी"

इन दोनों कंपनियों के अलावा अगर आप किसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी का नाम लेंगे तो शायद बहुत सोचने के बाद आपके दिमाग में ऊबर ईट्स का नाम याद आएगा। Uber कंपनी भी अपना फूड डिलीवरी सर्विस भारत में 2017 से चला रही है लेकिन कंपनी इस लाइन में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। अब ख़बरें आ रही है कि अमेजन कंपनी ही ऊबर ईट्स को खरीदने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि भारत के इस बढ़ते कंप्टीशन में अमेजन टिक पाता है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon is now going to give its delivery service to its customers. In the last one year, online food delivery service has increased rapidly in India. According to a report, online food delivery service has increased by 176% between 2018 and 2019, which is actually quite high.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X