25 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी से तलाक करने पहुंचे अमेजन फाउंडर

|

अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स मानें जाने वाले जेफ बेजोस अपनी पत्‍नी से तलाक को लेकर सर्खियों में हैं। जेफ बेजोस ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी पत्‍नी मैकेंजी बेजोस से तलाक लेने की जानकारी शेयर की। इस जोड़ी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा की हम अपनी जिंदगी में हो रहे एक बड़े बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं। जैसा की हमारे परिवार और करीबी दोस्त जानते हैं, लंबे समय तक साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होने और एक दूसरे के दोस्त के रूप में रहने का फैसला किया है।

 
25 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी से तलाक करने पहुंचे अमेजन फाउंडर

हम एक दूसरे को पाकर किस्मत वाला समझते हैं और अपनी शादी के दौरान बिता गए वर्षों के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। हम 25 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। हमने शादीशुदा जोडे़ के रूप में एक बेहतरीन जिंदगी जी है और हम साथ में एक बेहतर भविष्य भी देखते हैं।

 

यद्यपि हम अलग हैं, लेकिन फिर भी एक परिवार और दोस्त रहेंगे। 'बता दें, जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का रिश्ता न्यूयॉर्क के हेज फंड से शुरू हुआ था। इन्होंने 1993 में शादी की और इनके चार बच्चे भी हैं। जेफ बेजोस के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के एक साल बाद खत्म हो रहा है।

निवेशक हुए चिंतित

जेफ और मैकेंजी के तलाक की खबर सामने आने के बाद से निवेशों की चिंता बढ़ गई है। उन्हें इस बात की चिंता है कि क्या तलाक का अमेजन में जेफ के कंट्रोल पर भी प्रभाव पड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो जेफ के स्पेस प्रोजेक्ट ब्लू ओरिजन का क्या होगा। निवेशकों के सामने तमाम सवाल हैं। दोनों के तलाक लेने की खबर से पहले ही नेशनल एनक्वायरर टैब्लॉइड अखबार ने पहले घोषणा की कि यह विभाजन के बारे में एक पर्दाफाश प्रकाशित करने की योजना बना रहा है।

क्या आप अमेजन की नई कविताएं और कहानियां सुनने के लिए तैयार है...?क्या आप अमेजन की नई कविताएं और कहानियां सुनने के लिए तैयार है...?

हालांकि एनक्वायरर और न्यू यॉर्क पोस्ट ने बाद में बताया कि जेफ बेजोस का संबंध पूर्व टीवी एंकर और हेलीकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज और हॉलीवुड प्रतिभा एजेंट पैट्रिक व्हिटसेल की पत्नी के साथ रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि सांचेज़ और व्हिटसेल अलग हो गए हैं। वहीं, जेफ बेजोस के करीबी व्यक्ति के अनुसार मैकेंजी बेजोस को पता था कि उनके पति सांचेज को डेट कर रहे थे।

दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ

पिछले काफी समय से अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अमीरों की लिस्ट में टॉप पर थे। इस वर्ष भी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस नंबर वन पर है। बेजोस की कुछ संपत्ति 9.45 लाख करोड़ रुपये है। अगर दूसरे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर बिल गेट्स हैं। इनकी कुछ संपत्ति 6.44 लाख करोड़ रुपये है। बेजोस दंपत्ति के तलाक समेत कई ऐसी चर्चित हस्तियां हैं जिनके तलाक की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आज हम यहां आपको ऐसी ही कुछ हस्तियों के तलाक की जानकारी दे रहे हैं। बता दें, यह तलाक वैश्विक धन रैंकिंग को फिर से खोल सकता है।

अमेजन से परेशान हुई सोनाक्षी सिन्हा...! मंगवाया हेडफोन, मिला लोहा अमेजन से परेशान हुई सोनाक्षी सिन्हा...! मंगवाया हेडफोन, मिला लोहा

अगर दंपति अपनी रजामंदी से अलग होने का फैसला कर रही है, तो करीब 48 अरब डॉलर मैकेंजी के हिस्से में आ सकते हैं। जिससे वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाएगी। हालांकि बेजोस दंपत्ति के तलाक समेत कई ऐसी चर्चित हस्तियां हैं जिनके तलाक की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। केमीदॉव-टेटियाना के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, 54 करोड़ डॉलर की सुपर याच को लेकर रूसी दंपति कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।इस दिग्‍गज अरबपति कारोबारी का नाम केमीदॉव है जो गैस के कारोबार से जुड़े हैं। ब्रिटिश मीडिया ने इस दंपत्ति के तलाक को सबसे महंगा तलाक बताया था।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Jeff Bezos, the founder of Amazon and considered to be the richest man in the world, is in the process of getting divorced from his wife. Jeff Bezos shared information about his divorce with his wife, Mackenzie Bezos, via his Twitter account. The couple tweeted on Wednesday about the people about their life.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X