अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सीजन अक्टूबर में होगा शुरू, मिलेंगे कुछ बेहद आकर्षक ऑफर्स

|

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की सबसे बड़ी 'अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिल 2019 सेल' जल्दी ही शुरू होने वाली है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट गोपाल पिल्लई ने अपनी वेबसाइट के सेलर्स को मेल किया है और ये जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने अभी तक सेल की तारीखों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने इवेंट की तैयारियों के लिए अपने सेलर्स से अनुरोध किया है।

अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सीजन अक्टूबर में होगा शुरू, मिलेंगे कुछ बेहद आकर्षक ऑफर्स

बता दें कि जो सेलर्स वेबसाइट पर प्राइम सिलेक्शन बेचते हैं, उनको 15 सितंबर 2019 से पहले इनबाउंड शिपमेंट की तैयारी करने के लिए भी सलाह दी गई है। इसलिए हो सकता है कि 15 सितंबर के बाद ही फेस्टिवल शुरू हो जाए और अक्टूबर फेस्टिवल सीज़न में अमेजन पर सेल का आयोजन किया जाए।

इसके अलावा गोपाल पिल्लई ने खुलासा किया है कि पिछले साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को भारी सफलता मिली थी और सेलर्स के बिज़नेस में 4.2x ग्रोथ भी दर्ज की गई थी। साथ ही गोपाल ने कंफर्म किया कि पिछले साल के इस इवेंट में 16,000 सेलर्स ने अपने प्रोडक्ट्स को सेल पर रखा था।

क्या है अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल

आपको बता दें कि अमेजन इंडिया की तरफ से हर साल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट अलग अलग कैटेगरीज़ में प्रोडक्ट्स सेल पर लगाती है जिनकी कीमत बहुत कम रखी जाती है। इस सेल के दौरान, वेबसाइट कुछ बैंकों के साथ भी हाथ मिलाती है और सामान खरीदने पर बॉयर्स को इंस्टेंट कैशबैक और एडिशनल कैशबैक जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।

यह भी पढ़ें:- Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशानयह भी पढ़ें:- Amazon Food Delivery जल्द ही होगी शुरू, Swiggy और Zomato होंगे परेशान

बैंक ऑफर्स के अलावा, बॉयर्स को अमेज़ॉन पे बैलेंस से भी पेमेंट करने पर कुछ कैशबैक मिलता है। इतना ही नहीं, अमेजॉन अपने कस्टमर्स को कुछ खास डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी देती है। जिन मेंबर्स के पास अमेजॉन का प्राइम सब्सक्रिप्शन है, उन्हें अतिरिक्त ऑफर्स भी दिए जाते हैं।

बेहतरीन डील्स के साथ ऑफर्स भी

सिर्फ अमेजन ही नहीं बल्कि इस सेल के दौरान खरीददारी करने वाले कस्टमर्स को भी बहुत मुनाफा होता है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान आप बहुत कीमत पर बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं। इवेंट में, कस्टमर्स को स्मार्टफोन्स, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लाइन्सेस, फैशन, होम एंड किचन और अन्य कैटेगरीज़ में भारी डिस्काउंट मिलता है। कुछ ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर या एडिशनल डिस्काउंट की भी सुविधा होती है।

अमेजन के इस मेगा सेल में अमेजॉन के एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स जैसे किंडल रीडर, फायर टीवी स्टिक, इको स्मार्ट स्पीकरर्स भी भारी छूट के साथ उपलब्ध होते हैं। खैर, गोपाल पिल्लई ने तारीख या डिटेल्स को लेकर तो कुछ खुलासा नहीं किया है लेकिन अपने सेलर्स को तैयारियां करने के लिए ज़रूर बोल दिया है।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सीजन का करें इंतजार

ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आप अभी कुछ बड़े या ज्यादा सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं तो आप कुछ दिनों का इंतजार कर लें। अगस्त के महीने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं उसके बाद सिर्फ एक सितंबर का महीना बचेगा। अक्टूबर के महीने से स्टार्ट होने वाले इस अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सीजन में आपको बहुत सारे डिस्काउंट और ऑफर्स मिल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
E-commerce website Amazon's biggest 'Amazon Great India Festil 2019 Sale' is going to start soon. The company's Vice President Gopal Pillai has mailed the sellers of his website and has given this information. Although they have not yet disclosed the dates of the sale, but they have requested their sellers for the preparation of the event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X