Samsung स्मार्टफोन पर 8,000 रुपए कैशबैक और बंपर डिस्काउंट

|

अगर आप सैमसंग कंपनी के फैन हैं और अपने लिए सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने 21 मार्च से सैमसंग कार्निवल पेश किया है, जो 24 मार्च तक चलेगा।

इस कार्निवल सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन के अलावा अन्य प्रॉडक्ट जैसे टीवी, फ्रिज और होम अपलाइंसेज पर कैशबैक और डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको सैमसंग के बजट स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट और डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।

Samsung स्मार्टफोन पर 8,000 रुपए कैशबैक और बंपर डिस्काउंट

सैमसंग कार्निवल में स्मार्टफोन और लैपटॉप समेत कई प्रॉडक्ट पर 8000 रुपए तक कैशबैक छूट मिल रही है। इसके अलावा एक्सचेंज और नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम हैंडसेट के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को इस सेल में 9,490 रुपए में खरीदा जा सकता है।

How to fix USB(device) not recognized error in windows? (Hindi)

अगर आप एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो गैलेक्सी ऑन7 प्रो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन को अमेजन से 6,990 रुपए में खऱीदा जा सकता है। गैलेक्सी ऑन5 प्रो को 6,490 रुपए और गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को 11,490 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन पर इन सभी स्मार्टफोन पर 1500 रुपए तक एक्सचेंज ऑफऱ डिस्काउंट मिल रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 13,900 रुपए, गैलेक्सी जे7 प्रो 18,900 रुपए और गैलेक्सी जे7 मैक्स 14,900 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें अमेजन पर गैलेक्सी जे सीरिज के सभी हैंडसेट को नो कॉस्ट ऑन ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर आयोजित सैमसंग कार्निवल में न सिर्फ एंट्री लेवल और बजट हैंडसेट बल्कि हाई रेंज कैटेगिरी स्मार्टफोन पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं। गैलेक्सी नोट 8 को 7910 रुपए डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,990 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर 8000 रुपए तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट भी अपने कस्टमर्स के लिए सेल का आयोजन करने जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Amazon India is hosting Samsung Carnival on its platform, which starts march 21 and ends march 24.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X