अमेजन इंडिया आज लॉन्च कर रही है अपना स्मार्टफोन 10.or D

By Neha
|

पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया आज भारत में अपना खुद का स्मार्टफोन 10.or D लॉन्च करने जा रही है। अमेजन ने इस फोन को पेश करने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 10.or से पार्टनरशिप की है। फिलहाल इस फोन के बारे में अमेजन की तरफ से खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने मीडिया में इस फोन के दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट्स भेज दिए हैं और ये फोन बुधवार को आज लॉन्च होने वाला है। उम्मीद है कि इस फोन की बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी।

अमेजन इंडिया आज लॉन्च कर रही है अपना स्मार्टफोन 10.or D

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड 10.or (जो टेनॉर के नाम से पॉपुलर है) ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन 10.or E और 10.or G पेश किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 2000 रुपए डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं अगर अमेजन इंडिया के खुद के स्मार्टफोन 10.or D की बात करें, तो कहा जा रहा है कि इसे खासतौर पर अमेजन इंडिया के लिए डेवलप किया गया है।

यहां मिल रहा है iPhone X और Honor 8 जीतने का मौकायहां मिल रहा है iPhone X और Honor 8 जीतने का मौका

फिलहाल अमेजन इंडिया की तरफ से 10.or D स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। याद हो कि हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी अपना अपना स्मार्टफोन Billion Capture+ पेश किया था। फ्लिपकार्ट ने इस फोन को मिड रेंज स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया था और इस फोन की कीमत 15000 रुपए के करीब थी।

Flipkart ला रहा है Mi फैन सेल, स्मार्टफोन पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्सFlipkart ला रहा है Mi फैन सेल, स्मार्टफोन पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

अगर अमेजन इंडिया भी मिड रेंज प्राइस कैटेगिरी में स्मार्टफोन पेश करता है, तो अमेजन स्मार्टफोन कैटेगिरी में भी फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर दे सकता है। फ्लिपकार्ट का दावा है कि बिलियन कैप्चर प्लस की पहली ही सेल में फोन के सभी यूनिट्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेजन इंडिया के पहले खुद के स्मार्टफोन 10.or D को यूजर्स का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन की बिक्री 5 जनवरी से शुरू हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon India launching a new 10.or smartphone today. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X