Amazon ने पेश किया क्विज, जीत सकेंगे 10,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस

|

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करती रहती है। उसी के साथ कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर न्यू डील और डिस्काउंट लाती रहती है। इस बार अमेजन इंडिया अपने यूजर्स के लिए क्विज फीचर लेकर आया है। जिसके चलते यूजर्स क्विज में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हैं।

Amazon ने पेश किया क्विज, जीत सकेंगे 10,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस

बता दें, इन क्विज में पांच सवालों का जवाब देना होगा। जिसे जीतने पर एक्साइटिंग प्राइज दिए जा रहे हैं। हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह ऐप ओनली क्विज है, इसलिए स्मार्टफोन में अमेजन ऐप रखने वाले यूजर्स ही इस क्विज गेम में हिस्सा ले सकते हैं।

क्या है क्विज में खास

अगर आप इनाम जीतने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। अमेजन इंडिया ने इस सिंपल क्विज को आज यानी 15 फरवरी से शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी पांच लकी विनर्स को 10,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस दे रही है। कंपनी ने बताया कि क्विज में जीते जाने वाले विजेताओं का चुनाव लकी ड्रॉ से किया जाएगा।

अमेजन इंडिया क्विज में जीतने वाले विजेताओं का नाम 30 मार्च को अनाउंस करेगी। क्विज जीतने का काफी सरल तरीका है। इसके लिए आपको बस सिंपल पांच सवालों के जवाब देने होंगे। हर एक सवाल में चार ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें से आपको एक ऑपशन को चुनना होगा। हालांकि एक यूजर एक ही बार इस क्विज को खेल सकेगा और सही जवाब देने पर 10,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस जीत सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
E-commerce company Amazon India offers more than one offer for its users. At the same time, the company keeps bringing new deals and discounts on its platform. This time Amazon India has come with a quiz feature for its users. That's why users can win prizes by participating in Quiz.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X