Amazon Prime Day Sale 2021: कुछ भी खरीदने से पहले ध्‍यान में रखें ये बातें

|

अमेज़न प्राइम डे सेल 2021 को शुरु होने में बस कुछ ही समय बाकी रह गया है, 26 जुलाई से सेल का आगाज़ होगा, इसके स्‍मार्टफोन, ऐसेसरीज़ के अलावा कई दूसरे प्रोडेक्‍ट्स पर ढेरों ऑफर और डिस्‍काउंट मिलेगा। 27 जुलाई को ठीक 12 बजे सेल खत्‍म हो जाएगी ऐसे में कुछ बातो का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

आपको कौन सा प्रोडेक्‍ट लेना है कौन सा नहीं ये निणर्य आपका है लेकिन इन प्रोडेक्‍ट को खरीदते समय किन बातों का ध्‍यान रखें इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि कम समय में बेहतर तरीके से इस सेल का फायदा उठा सकें। खासकर अगर आप पहली बार किसी सेल से कुछ लेने का मन बना रहे हैं तो नीचे दी गई बातो का खास ध्‍यान रखें।

पसंद-नापसंद की लिस्‍ट पहले तैयार कर लें

पसंद-नापसंद की लिस्‍ट पहले तैयार कर लें

अगर आप अपनी पसंद की लिस्‍ट पहले से तैयार कर लेते है तो सेल के दौरान प्रोडेक्‍ट लेने में काफी आसानी होगी, इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्‍कि बेकार की शॉपिंग करने से भी आप बच जाएंगे। सेल के दौरान अक्‍सर प्रोडेक्‍ट खत्‍म हो जाते हैं ऐसे में अगर आप अपना समय प्रोडेक्‍ट सर्च के लगाएंगे तो हो सकता है कई प्रोडेक्‍ट आपके हाथ से निकल जाएं।

बजट तैयार रखे

बजट तैयार रखे

अगर आप प्रोडेक्‍ट पहले से सलेक्‍ट नहीं कर पा रहे है तो अपना बजट पहले से बना लें, इससे सेल शुरु होने के बाद अपना आसानी से ये प्‍लान कर पाएंगे कि कौन सा प्रोडेक्‍ट आपको लेना है और कौन सा नहीं क्‍योंकि अगर बजट तैयार नहीं है तो आपकी लिस्‍ट इतनी लंबी हो जाएगी कि बाद में बिल देखकर आप खुद ही हैरान हो जाएंगे और सोचेगें आखिर इतनी शापिंग की क्‍यों।

पहले खरीदें और बाद में पे करने की स्‍कीम से बचें
 

पहले खरीदें और बाद में पे करने की स्‍कीम से बचें

भले ही ये सीधे तौर पर आपकी ऑनलाइन शॉपिंग से न जुड़ा हो लेकिन ये आपके क्रेडिट स्‍कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपने पेमेंट पे करना मिस कर दिया तो ये आपके क्रेडिट स्‍कोर की रैंक घटा देगा जिससे बाद में बैंक लोन लेने के दौरान आपको दिक्‍कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप जोड़ घटाव करके देखेंगे तो इन स्‍कीम से आपको सेल में भी नुकसान ही होगा।

एक्‍ट्रा डिस्‍काउंट कैसे पाएं

एक्‍ट्रा डिस्‍काउंट कैसे पाएं

सेल के दौरान जो भी डिस्‍काउंट आपको मिल रहा है उससे ज्‍यादा का डिस्‍काउंट आप पा सकते हैं इसके लिए पेमेंट करते टाइम कौन सा तरीका अपना रहे है उस पर जरा ध्‍यान दीजिए। अगर आपके क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्‍वाइंट है। इस प्राइम डे सेल के दौरान HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट मिलेगा। इस दौरान अधिक्‍तम 1,500 रु तक का डिस्‍काउंट कार्ड पेमेंट पर मिलेगा। वहीं अमेज़न 5 हजार रु से लेकर 10 हजार रु तक का इंस्‍टेंट कैशबैक भी क्रेडिट कार्ड पर देगा।

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Amazon Prime Day Sale 2021 if you are planning to get more discount offers and deal then keep some important point before purchasing any product.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X