इंतजार खत्म, अमेजन ने बताई OnePlus 6 की ऑफिशियल इमेज और कीमत

|

वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है, लेकिन इस फोन को लेकर मार्केट में लगातार खबरें और रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब इस फोन की हाई रिजॉल्यूशन पिक्चर और कीमत सामने आई है।

हाल ही में अमेजन जर्मनी ने इस वनप्लस 6 की कीमत और ऑफिशियल इमेज पब्लिश कर दी है। अमेजन ने कीमत और पिक्चर पब्लिश करने के कुछ ही देर बाद इसे अपने प्रॉडक्ट पेज से हटा लिया, लेकिन तब तक कई वेबसाइट और वनप्लस के फैन्स इसे देख चुके थे।

इंतजार खत्म, अमेजन ने बताई OnePlus 6 की ऑफिशियल इमेज और कीमत

जर्मनी वेबसाइट WinFuture ने भी वनप्लस की कीमत और ऑफिशियल पिक्चर को कैप्चर कर लिया था। पिक्चर को देखकर कहा जा सकता है कि वनप्लस 6 बैजल लैस डिसप्ले के साथ आएगा। इस फोन के टॉप सेंटर में नॉच दिया होगा और ये फोन ग्लास बैक पैनल के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल में नजर आ रहा है कि ये फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा, जो वर्टिकली दिया होगा। रियर कैमरा के नीचे एलईडी फ्लैश दिया होगा। इस फोन को कंपनी फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ पेश करेगी, जो फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के नीचे दिया होगा। इस फोन में फिजिकल बटन नहीं होगा।

अमेजन जर्मनी पर वनप्लस की लिस्टिंग में सामने आई कीमत की बात करें, तो इस फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 519 यूरो यानी करीब 41,500 रुपए का होगा। वहीं फोन के 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 569 यूरो यानी करीब 45,500 रुपए होगी। वनप्लस के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक इस फोन की जर्मनी में बिक्री लॉन्च के ठीक एक हफ्ते बाद 22 मई से शुरू होगी।

इंतजार खत्म, अमेजन ने बताई OnePlus 6 की ऑफिशियल इमेज और कीमत

अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 6 गैस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। इस फीचर में बिना स्क्रीन को टच किए कैमरा फोकस किया जा सकेगा। कंपनी की ये नई टेक्नोलॉजी है, जिसे कंपनी इस फ्लैगशिप फोन में पेश करने जा रही है। अमेजन जर्मनी की लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

वनप्लस 6 में 6.2 इंच का ऐमोलेड FHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो 2280 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 3डी ग्लास बैक डिज़ाइन होगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

वनप्लस 6 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर चलेगा। इस फोन में 16MP और 20MP वनप्लस 16 में 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। डायरेक्ट एचडी साउंट के लिए फोन में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक होगा। फोन में 3300mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन के साथ वनप्लस के बुलैट वायरलैस हैडफोन भी इस साल भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

OnePlus 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसको 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, 8GB रैम वेरिएंट को 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। ये स्मार्टफोन वॉटर रेसिस्टेंस होगा, लेकिन अभी ये सामने नहीं आया है कि ये IP67 या IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।

Mobile Data Saving: बेस्ट टिप्स और आसान ट्रिक्स

फिलहाल वनप्लस की तरफ से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वनप्लस के फैन्स को कंफर्म जानकारी के लिए लंदन में 16 मई को वनप्लस 6 के ऑफिशियल लॉन्च तक इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon Germany has published the high-res renders of the OnePlus 6 along with its price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X