लॉन्च हुआ 10.or D, 6 हजार से भी कम में मिलेगा 3जीबी रैम फोन

By Agrahi
|

10.or E और 10.or G के बाद अब कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन 10.or D लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी के क्राफ्टेड फॉर अमेज़न प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है. यह नया फोन एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और इसकी कीमत भी कम रखी गई है.

 

सबसे पहले वैरिएंट की बात करते हैं. यह बजट रेंज फोन दो वैरिएंट में आता है, जिसमें 2जीबी रैम और 3जीबी रैम वैरिएंट शामिल है. 2जीबी रैम के साथ आपको मिलेगी 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. 10.or D के आफ्टर सेल के लिए लॉन्गचीयर ने B2X के साथ साझेदारी की है.

 
लॉन्च हुआ 10.or D, 6 हजार से भी कम में मिलेगा 3जीबी रैम फोन

स्पेसिफिकेशन
10.or D स्मार्टफोन 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ है. फोन के चरों ओर बेज़ल्स दिए गए हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यहां आपको मिलता है एंड्रायड 7.1.2 नॉगट. कंपनी की मानें तो इस फोन में एंड्रायड ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा, हालांकि यह अपडेट कब मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

लॉन्च हुआ 10.or D, 6 हजार से भी कम में मिलेगा 3जीबी रैम फोन

नए स्मार्टफोन 10.or D में स्नैपड्रैगन 425 SoC 1.45GHz प्रोसेसर दिया गया है. जिसके साथ फोन में 2जीबी और 3जीबी रैम भी दी जाएगी. कैमरे के लिए यहां पर रियर में दिया गया है 13 मेगापिक्सल का सेंसर जबकि फ्रंट में यह फोन 5 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ आता है. इस फोन के रियर में फ़्लैश लाइट भी दी गई है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी है. फोन की बैटरी 3500mAh की है. कंपनी की मानें तो यह बैटरी 2 दिनों का बैटरी लाइफ दे सकती है और 25 घंटों का स्टैंड बाय टाइम भी दे सकती है.

इस बजट रेंज फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो कि काफी फ़ास्ट काम करता है, यह सेंसर केवल 0.3 सेकंड्स में आपके फोन को अनलॉक कर सकता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon’s 10.or D launched at Rs. 4,999, sale debuts on January 5. This phone is available in two ram variants. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X