900 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली दूसरी कंपनी बनी Amazon

By Devesh
|

इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की बात करें तो सबसे पहले दिमाग में नाम अमेजॉन का ही आता है। अमेजॉन का नाम जुबान पर सबसे पहले आने का कारण भी है। इस कंपनी ने अपना वर्जस्व ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैलाया है। यहीं कारण है अब इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन ने अपना वर्ल्डवाइट मार्केट टर्नओवर 900 अरब डॉलर का कर लिया है।

900 अरब डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली दूसरी कंपनी बनी Amazon

अमेजॉन के मालिक दुनिया के सबसे अमीर इंसान

आपको बता दें कि अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोफ खुद इस आधुनिक युग के सबसे अमीर शख्स है। जेफ बेजोफ लगातार नए मुकाम को छूते जा रहे हैं। वो इस वक्त खुद 151 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। वहीं अब उनकी कंपनी अमेजॉन ने भी 900 अरब डॉलर की मार्केट उपलब्धि हासिल कर ली है।

एप्पल को भी पीछे छोड़ सकती है अमेजॉन

आपको बता दें कि दुनिया भर की सभी कंपनियों में एप्पल के बाद अमेजॉन ही ऐसी कंपनी बनी है जिसकी मार्केट कैप 900 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। वहीं इस बात पर भी गौर करना जरूरी है कि अमेजॉन के शेयरों में जिस हिसाब से तेजी आ रही है उससे एप्पल को भी पीछे छोड़ने की संभावना साफ दिखाई दे रही है।

अमेजॉन का मार्केट कैप 902 अरब डॉलर

बीते बुधवार को अपनी इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद अमेजॉन.कॉम ने बताया कि उसमें हाल ही में हुए प्राइम डे सेल में 10 करोड़ से ज्यादा के प्रॉडक्ट बेचे हैं। जिसके बाज कंपनी का शेयर 1858.88 डॉलर तक जा पहुंचा जो एक रिकॉर्ड स्तर है। इसी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 900 अरब डॉलर को पार करके 902 डॉलर तक पहुंच गया।

2018 में 57 फीसदी शेयर्स में बढ़ोतरी

साल 2018 में अमेजॉन के शेयरों में 57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 1997 में नैस्डैक में लिस्ट होने के बाद से लेकर अब तक कंपनी ने 123000 फीसदी की ग्रोथ मार्केट कैप में हासिल की है। गौरतलब है कि 1997 में नैस्डैक में लिस्ट होने के बाद से लेकर अभी तक कंपनी ने मार्केट कैप में 123000 फीसदी तक की ग्रोथ हासिल की है। वहीं इस साल 2018 की बात करें तो इस साल में अभी तक कंपनी के शेयरों में 57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि अमेजॉन कंपनी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है।

एप्पल का मार्केट कैप 935 अरब डॉलर

वहीं 900 अरब डॉलर से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी एप्पल की बात करें तो इस साल उनके शेयर्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ अभी एप्पल कंपनी का मार्केट कैप 935 अरब डॉलर है। अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि अमेजॉन कितनी जल्दी एप्पल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनने वाली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
At the moment, talk about online shopping websites, firstly the name comes from Amazon itself. Now this online shopping website Amazon has made its Worldwide Market Turnover $ 900 billion. Amazon's shares have seen an increase of 57% in the year 2018.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X