Facebook से एक हाई प्रोफाइल भारतीय अधिकारी ने दिया इस्तीफा

|

फेसबुक से एक और हाई प्रोफाइल शख्स से इस्तीफा दे दिया है। व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर रह चुके इस शख्स का नाम नीरज अरोड़ा है। नीरज अरोड़ा ने इस बात की जानकारी खुद दी। बता दें, इससे पहले व्हाट्सएप के को-फाउंड Jan Koum, इंस्टाग्राम के को-फाउंडर Kevin Systrom और फेसबुक के Mike Krieger भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अमेरिका बेस्ड सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को घरेलू और ग्लोबल मार्केटों में लगातार जांच का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया जायंट के कई हाई प्रोफ़ाइल एग्जिक्यूटिव ने इस्तीफा दे दिया है।

 
Facebook से एक हाई प्रोफाइल भारतीय अधिकारी ने दिया इस्तीफा

कौन हैं नीरज अरोड़ा

नीरज अरोड़ा सोशल मैसेजिंग स्टार्टअप में 2011 से टॉप रैंक वाले इंडियन एग्जिक्यूटिव हैं। फेसबुक ने 2014 में इस स्टार्टअप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था और इसमें अरोड़ की भी काफी अहम भूमिका थी। बता दें, नीरज अरोड़ा आइआइटी दिल्ली से पढ़े हुए हैं। आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद नीरज अरोड़ा ने साल 2000 में असेलियॉन ज्वॉइन की। कंपनी में अरोड़ा उन पहले इंजीनियरों में से थे जो कोर टेक्नोलॉजी पर काम करते थे।

 

यह भी पढ़ें:- अभी फेसबुक छोड़ने का समय नहीं आया: मार्क जकरबर्गयह भी पढ़ें:- अभी फेसबुक छोड़ने का समय नहीं आया: मार्क जकरबर्ग

उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए आईएसबी ज्वॉइन किया, और वहां से 2006 में फाइनेंस और स्ट्रेटजी के क्षेत्र में एमबीए कर पास हुए, इसके बाद वो टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के साथ जुड़े और 18 महीने तक काम किया। 2007 में उन्होने गूगल ज्वॉइन किया और गूगल में रहते हुए डेलीडील, स्लाइड, क्लेवरसेन्स, पिटपैट और टॉकबिन जैसी प्रोडक्ट पर काम किया। नीरज अरोड़ा 7 साल से व्हाट्सएप के साथ जुड़े हुए हैं।

पेटीएम के बोर्ड मेंबर भी थे

इतना ही नहीं, नीरज पेटीएम के बोर्ड मेंबर भी रह चुके हैं। नीरज ने अपना पद छोड़ने का ऐलान करते समय अपने पोस्ट पर लिखा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि व्हाट्सएप आगे भी सिंपल, सिक्योर और ट्रस्टेड कम्युनिकेशन प्रॉडक्ट बना रहेगा। उन्होंने अपने पोस्ट में व्हाट्सएप के को-फाउंडर Jan Koum और Brian Acton का धन्यवाद भी किया जिन्होंने उन पर विश्वास जताया।

बता दें, जनवरी में कोम के मैसेजिंग कंपनी छोड़ने के बाद अरोड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया है वहीं, अन्य सह-संस्थापक ने सात महीने पहले ही कंपनी छोड़ दी थी। एक्टन ने पिछले साल फेसबुक को छोड़ दिया था और तब से अपने डेटा और गोपनीयता अभ्यास के लिए सोशल मीडिया जायंट की आलोचना करते आए हैं। विशेष रूप से, कोम के कंपनी छोड़ने के बाद फेसबुक के ऑपरेटिंग सिद्धांतों के नैतिकता के बारे में चिंताएं बढ़ीं, एक रिपोर्ट के बाद यह पता चला कि मार्क जुकरबर्ग और अन्य अधिकारियों ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के महत्व को कमजोर करने की कोशिश की थी। फेसबुक ने हाल ही में व्हाट्सएप के सीईओ के रूप में क्रिस डेनियल को नियुक्त किया है, लेकिन अरोड़ा के बाहर निकलने से मंच को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Another high profile person has resigned from Facebook. Who is the Chief Business Officer of Whatsapp, the name of this person is Neeraj Arora. US-based social media company Facebook is facing continuous scrutiny in domestic and global markets. Many high profile executives have resigned because of this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X