एंड्रायड जैली ऑपरेटिंग सिस्‍टम में दिए गए 10 बेहतरीन फीचर

|

इस समय सबसे लेटेस्‍ट एंड्रायड ओएस की बात की जाए तो एंड्रायड जैलबीन ओएस मार्केट में छाया हुआ है। इससे पहले आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस लांच हुआ था। जैलीबीन में आईस्‍क्रीम सैंडविच के मुकाबले कई नए फीचरों को ऐड किया गया था साथ ही कई फीचरों को अपग्रेड भी किया गया था। चलिए नजर डालते हैं जैलीबीन ओएस में दिए गए फीचरों पर,

 

 Google Now

Google Now

जेली बीन में गूगल नॉओ का नया फीचर है जिसकी मदद आप न सिर्फ वॉयस सर्च का प्रयोग कर सकते हैं बल्‍कि अपने सर्च को और बेहतर बना सकते हैं। एक तरह से ये एप्‍पल के सीरी फीचर की तरह काम करता है।

 Offline voice typing

Offline voice typing

ऑफलाइन वॉयस टाइपिंग मतलब आप जैली बीन ओएस में बिना इंटरनेट कनेक्‍टीविटी के भी वॉयस टाइपिंग कर सकते हैं। जबकि पहले वॉयस सर्च के लिए इंटरनेट कनेक्‍टीविटी की जरूरत पड़ती थी।

Android Beam
 

Android Beam

एंड्रायड बीम यानी फोन को एक दूसरे से टच करने पर आसानी से डेटा शेयर कर सकते हैं। जैलीबीन में बीम फीचर को पहले से ज्‍यादा बेहतर बनाया गया है। मार्केट में इस समय गैलेक्‍सी नेक्‍सस, नेक्‍सस एस के अलावा गैलेक्‍सी आई 9300 एस 3 में एंड्रायड बीम का फीचर दिया गया है।

Faster, smoother

Faster, smoother

जैली बीन ओएस में आईस्‍क्रीम सैंडविच से बेहतर और स्‍मूद इंटरफेस दिया गया है। गूगल ने सिस्‍टम फ्रेंम की स्‍पीड को जैली बीन में बढ़ाया है। जिससे वीडियो और इंटरनेट सर्फिंग ज्‍यादा स्‍मूद तरीके से कर सकते हैं।

Jelly Bean camera app

Jelly Bean camera app

जैलीबीन में नई कैमरा एप्‍लीकेशन दी गई है जिसकी मदद से यूजर आसानी से गैलरी में सेव फोटो का प्रिव्‍यू देख सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X