जल्द आ रहा है एंड्रायड का नया ओएस M

|

भले ही एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप कुछ सलेक्‍टेड डिवाइसेस में अभी मिल रहा हो मगर एंड्रायड का नया ओएस जल्‍द आपके सामने आने वाला है। एंड्रायड का लॉलीपॉप ओएस अभी सिर्फ 10 प्रतिशत डिवाइसेस में ही आया है।

 

पढ़ें: ब्‍लैकबेरी लीप : एक साथ 9 नंबर चलेंगे इस स्‍मार्टफोन में

इस समय एंड्रायड अपने नए एम यानी 6.0 वर्जन पर काम करने में लगा है। उम्‍मीद की जा रही है नए एम ओएस में नोटिफिकेशन फीचर के साथ एंड्रायड टीवी और एंड्रायड ऑटो सपोर्ट होगा। इसके अलावा कई नए फीचर भी इसमें दिए जाएंगे। आईए बात करते हैं एंड्रायड एम में आने वाले कुछ नए फीचरों के बारे में,

Improved notifications

Improved notifications

नोटिफिकेशन को लेकर हमेशा से ही कुछ न कुछ दिक्‍कतें आती रहीं हैं, इस बार नोटिफिकेशन तभी आएगा जब आप चाहेंगे। एम में आप जो नोटिफिकेशन पीसी में देख चुके होंगे वो फोन में नहीं दिखेगा।

Smart home

Smart home

एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप में गूगल ने वो सभी फीचर दिए गए हैं जो इसे ज्‍यादा स्‍टेबल बनाते हैं मगर एम में इससे एक कदम आगे बढ़कर स्‍मार्टहोम का फीचर होगा जिसकी मदद से आप अपने पूरे घर को कंट्रोल कर सकेंगे।

Security
 

Security

जितने ज्‍यादा स्‍मार्टफोन में फीचर आते जा रहे हैं उसमें उतनी की सुरक्षा के फीचरों की जरूरत पड़ रही है। गूगल ने हाल ही में फाइंड मॉय फोन नाम की सर्विस भी शुरु की इसके अलावा एंड्रायड 5.1 में किल स्‍विच का फीचर दिया गया है। एंड्रायड एम में भी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कुछ नए फीचरों की उम्‍मीद की जा रही है।

Android Wear

Android Wear

रिपोर्ट के अनुसार एपल वॉच की 1 मिलियन यूनिट की शिपिंग हो चुकी है। गूगल के लिए आने वाले समय में वियरेबल बाजार एक बड़े बाजार में रूप में उभर कर सामने आएगा। एंड्रायड एम में वो सभी फीचर हो सकते हैं जो वियरेबल को ज्‍यादा से ज्‍यादा सपोर्टिंव बनाएं।

Android M release date

Android M release date

एंड्रयड के ज्‍यादातर वर्जन एक साल के बाद लांच हुए हैं जिसे देखते हुए कह सकते हैं कि एंड्रायड एम नवंबर 2015 तक लांच किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android 5.0 Lollipop might have only arrived to 10 percent of devices, but attention is already turning towards the next version, currently known as Android M.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X