क्‍या सैमसंग और एलजी लांच करेगी पहली एंड्रायड स्‍मार्टवॉच

By Rahul
|

अभी तक आपने साइंस फिक्‍शन फिल्‍मों में ही ऐसी घ‍डि़यां देखीं होंगी जिसमें हीरो कॉल रिसीव करने के साथ मैसेज और मेल भी चेक करता है लेकिन अब जल्‍द आपके हाथों में ये स्‍मार्टवॉच होगी क्‍योंकि गूगल ने अपने 2014 के आईओ इवेंट के दौरान अपनी प‍हली एंड्रायड वियर डिवाइस पेश की हैं जो सैमसंग गियर लाइव और एलजी जी वॉच के नाम से बाजार में आएगी। यानी एलजी और सैमसंग पहली ऐसी कंपनी होंगी जो गूगल की एंड्रायड वियर स्‍मार्टफोन बाजार में लांच करेगी।

पढ़ें: आ गया नोकिया एक्‍स 2, फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा ज्‍यादा पॉवर बैकप

जी वॉच और गियर लाइव दोनों स्‍मार्टफोन एक दूसरे से कुछ खास अलग नहीं होंगी। गूगल द्वारा दिखाए गए सेंपल वॉच में सिर्फ रीटेल मोड ऑप्‍शन दिए गए थे यानी इसमें सिर्फ सेंपल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। हालाकि दोनों कंपनियों की स्‍मार्टवॉच के डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है लेकिन प्‍लेटफार्म एक है। जी वॉच में 1.65 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जबकि गियर लाइव में 1.63 इंच की स्‍क्रीन, इसके अलावा सैमसंग की गियर लाइव में सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन लगी हुई है वहीं एलजी में आईपीएस स्‍क्रीन। अब देखना ये हैं की सैमसंग और एलजी की पहली एंड्रायड वियर स्‍मार्टवॉच मार्केट में कब और कितने दामों में लांच की जाती हैं।

पढ़ें: ब्‍लैकबेरी जेड 3 में कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड एप्‍लीकेशन?

सैमसंग गियर लाइव

सैमसंग गियर लाइव

सैमसंग की ये पहली स्‍मार्टवॉच गियर लाइव है जो गूगल के एंड्रायड वियर प्‍लेटफार्म में रन करेगी।

एलजी जी वॉच

एलजी जी वॉच

एलजी जी वॉच भी गियर लाइव की तरह से एंड्रायड वियर प्‍लेटफार्म दिया गया है लेकिन इसमें एमोल्‍ड की जगह एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है।

फोन के साथ पेयर कर सकते हैं

फोन के साथ पेयर कर सकते हैं

दोनों स्‍मार्टवॉच को आप अपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन के साथ पेयर कर सकते हैं।

नोटीफिकेशन हब

नोटीफिकेशन हब

एंड्रायड वियर स्‍मार्टवॉच में आप सारे नोटिफिकेशन रिसीव कर सकेंगे जिसमें गूगल हैंगआउट भी शामिल है।

एक्‍शन

एक्‍शन

नोटिफिकेशन आने बाद उसे स्‍वाइप करने से आपको उसके बारे में और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।

वेदर

वेदर

स्‍मार्टवॉच में लेफ्ट की तरफ स्‍वाइप करने पर आप मौसम से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

वॉयस एक्‍टीवेशन

वॉयस एक्‍टीवेशन

एंड्रायड वियर में ओके गूगल कहने के बाद आप वॉयस कमांड की मदद से वॉच एक्‍सेस कर सकते हैं।

जी वॉच बैकसाइड

जी वॉच बैकसाइड

जी वॉच के बैक में मेटल कनेक्‍टर दिए गए हैं जिनकी मदद से वॉच को चार्ज कर सकते हैं।

गियर वॉच बैकसाइड

गियर वॉच बैकसाइड

गियर लाइव के बैक में हार्टरेट मॉनीटर लगा हुआ है जो सैमसंग स्‍मार्टवॉच की तरह हार्ट रेट मापता है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X