कम कीमत वाला एक और शानदार स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

By GizBot Bureau
|

आजकल हमारी लाइफ में आधे से ज्यादा काम हमारा स्मार्टफोन कर देता है, इसलिए सभी को इसकी जरूरत पड़ने लगी है। हम अपने स्मार्टफोन में लंबी बैटरी, शानदार कैमरा और बाकी फीचर चाहते हैं। बाजार में इस समय कई स्मार्टफोन मौजूद है। जिनमें से एक अच्छा स्मार्टफोन चुनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। जाहिर सी बात है कि स्मार्टफोन जितना एडवांस होता है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है। कीमत को लेकर कई लोग स्मार्टफोन लेने के इरादे को बदल देते हैं लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसे फोन के बारें में जो ना सिर्फ एडवांस है ब्लकि पॉकेट फ्रेंडली भी है। हॉन्गकॉन्ग की जानी-मानी कंपनी आईवूमी ने इंडिया में नया स्मार्टफोन iVoomi i2 Lite लॉन्च किया है।

कम कीमत वाला एक और शानदार स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

iVoomi i2 Lite भारत में हुआ लॉन्च

यह फोन मई में लॉन्च हुए iVoomi i2 का दूसरा वर्जन है। अगर बात करें इस स्मार्टफोन की तो इसमें आपको एचडी+ 'फुल व्यू' डिस्प्ले मिलता है और साथ ही यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिससे आप काफी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। यह फोन ब्लैक, गोल्ड, मार्स रेड और नेपट्यून ब्लू जैसे तीन रंगों में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही 5 इंच के डिस्प्ले और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे वाला iVoomi V5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसकी कीमत मात्र 3,499 रुपये थी। अगर बात की जाए नए iVoomi i2 Lite की तो इसकी कीमत इंडिया में 6,499 रुपये तय की गई है। इस फोन को आप ई-कोमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ऑडर कर सकते हैं।

iVoomi i2 Lite के खास फीचर

यह एक डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है। दोनों ही सेंसर में सॉफ्ट फ्लैश है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है जो 2ए फास्ट चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। अगर अनलॉक सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कंपनी अपने iVoomi i2 Lite में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी है। स्टोरेज कम पड़ने पर 128 GB का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले है। iVoomi i2 Lite 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ओटीजी सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी और और 3.5 हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। आपको फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और पी-सेंसर भी मिलता है, इतना ही नहीं, iVoomi i2 Lite में फोर-पीस स्लिम लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। जो एक बेहतर स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ivomi, a well-known Hong Kong company, launched the new smartphone iVoomi i2 Lite in India. This phone is the second version of the iVoomi i2 launched in May. If you talk about this smartphone then you get a HD + 'full view' display and it comes with a dual rear camera setup, so you can take great pictures.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X