अपने मोबाइल में कीजिए सिविल सर्विस की तैयारी ?

|

क्‍या आप सिविल सर्विसेज यानी आईएएस, आईपीएस या फिर आईएफएस की तैयारी कर रहे हैं अगर हां तो हम आपके लिए आज कुछ ऐसी मोबाइल एप्‍लीकेशनें लाए हैं जिनकी मदद से आप ज्‍यादा बेहतर तरीके से सिवलि सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं। ये एप्‍लीकेशन बिल्‍कुल फ्री हैं। सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए सभी विषयों का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। इन एप्‍लीकेशनों में सिविल सर्विसेज एग्‍जाम के कई पेपर पेर्टन दिए गए हैं, इसके अलावा करंट अफेयर से जुड़ी सभी जानकारी आप अपने मोबाइल पर कभी भी देख सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन एप्‍लीकेशनों के बारे में कुछ और बातें।

 

सिविल सर्विस गाइड
सिविल सर्विस गाइड में आप सिविल एग्‍जा़म में पूछे जाने वाले सवालों के पेर्टन को समझ सकते हैं। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में कई सवालों के कांसेप्‍ट भी दिए गए हैं जिनकी मदद से आप एग्‍जा़म की तैयारी ज्‍यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में एग्‍जाम अपडेट के अलावा इंटरनेट सर्च भी कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

सिविल सर्विसेज़ सेक्‍शनल टेस्‍ट 1
इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपना टेस्‍ट खुद कर सकते है और जान सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। एप्‍लीकेशन में थ्‍योरी पार्ट भी दिया गया है साथ ही आप हर सब्‍जेक्‍ट का अलग अलग टेस्‍ट दे सकते हैं। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

आईएएस-यूपीएससी सीएसएट, आरएएस हिन्‍दी एप्‍प
इस एप्‍लीकेशन में सिविज एग्‍जा़म से जुड़े कई सवाल दिए गए हैं। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में करेंट अफेयर, यूपीएससी, हिस्‍ट्री, पॉलिटकल साइंस के अलावा कई दूसरे विषयों से जुड़े प्रशन पत्र दिए गए हैं। एप्‍लीकेशन में आप सही सवालों के जवाब देकर अच्‍छा स्‍कोर भी पा सकते हैं। जिससे आप अपनी तैयारी पर नजर रख सकते हैं। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

करेंट अफेयर, न्‍यूज एंड ईवेंट
करेंट अफेयर, न्‍यूज एंड ईवेंट एप्‍लीकेशन में आप 2012 और 2013 में होने वाली सभी खबरों की जानकारी दी गई है। अगर आप रोज टीवी पर खबरें नहीं देख पाते हैं तो एप्‍लीकेशन में सभी अपडेट खबरें कभी भी पढ़ सकते हैं। एप्‍प में जीके टेस्‍ट, साइंस न्‍यूज और बैंक से जुड़े प्रशन पत्र भी दिए गए हैं। एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Civil Service Guide

Civil Service Guide

सिविल सर्विस गाइड में आप सिविल एग्‍जा़म में पूछे जाने वाले सवालों के पेर्टन को समझ सकते हैं। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में कई सवालों के कांसेप्‍ट भी दिए गए हैं जिनकी मदद से आप एग्‍जा़म की तैयारी ज्‍यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में एग्‍जाम अपडेट के अलावा इंटरनेट सर्च भी कर सकते हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

Civil Services SectionalTest 1

Civil Services SectionalTest 1

इस एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपना टेस्‍ट खुद कर सकते है और जान सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। एप्‍लीकेशन में थ्‍योरी पार्ट भी दिया गया है साथ ही आप हर सब्‍जेक्‍ट का अलग अलग टेस्‍ट दे सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

IAS-UPSC CSAT /RPSC /RAS Hindi
 

IAS-UPSC CSAT /RPSC /RAS Hindi

इस एप्‍लीकेशन में सिविज एग्‍जा़म से जुड़े कई सवाल दिए गए हैं। इसके अलावा एप्‍लीकेशन में करेंट अफेयर, यूपीएससी, हिस्‍ट्री, पॉलिटकल साइंस के अलावा कई दूसरे विषयों से जुड़े प्रशन पत्र दिए गए हैं। एप्‍लीकेशन में आप सही सवालों के जवाब देकर अच्‍छा स्‍कोर भी पा सकते हैं। जिससे आप अपनी तैयारी पर नजर रख सकते हैं।
एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Current Affairs, News & Events

Current Affairs, News & Events

करेंट अफेयर, न्‍यूज एंड ईवेंट एप्‍लीकेशन में आप 2012 और 2013 में होने वाली सभी खबरों की जानकारी दी गई है। अगर आप रोज टीवी पर खबरें नहीं देख पाते हैं तो एप्‍लीकेशन में सभी अपडेट खबरें कभी भी पढ़ सकते हैं। एप्‍प में जीके टेस्‍ट, साइंस न्‍यूज और बैंक से जुड़े प्रशन पत्र भी दिए गए हैं।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X