एप्पल ने आईफोन की बिक्री मे तेजी लाने के लिए नए रिटेल प्रमुख को किया नियुक्त

|

आईफोन की इस साल की शुरुआत होने से पहले काफी चिंता सता रही है। एप्पल कंपनी को चिंता इस बात की है कि उनके फोन की बिक्री कैसे बढ़ेगी। भारत समेत पूरी दुनिया के स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन बिक्री में कमी आई है। पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने नए आईफोन को लॉन्च किया था लेकिन इस बार आईफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। भारत की बात करें तो यहां ज्यादातर लोगों ने आईफोन की जगह वनप्लस के नए प्रीमियम स्मार्टफोन को पसंद किया है। इस वजह से एप्पल कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा है। इस वजह से हाल ही वनप्लस कंपनी ने एक ट्वीट करके एप्पल कंपनी की चुटकी भी ली है।

 
एप्पल ने आईफोन की बिक्री मे तेजी लाने के लिए नए रिटेल प्रमुख को किया नियुक्त

इस वजह से अब एप्पल कंपनी ने कुछ नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। एप्पल कंपनी ने अपने फोन की बिक्री को बढ़ाने और उसमें तेजी लाने के लिए वैश्विक रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स के नए प्रमुख को नियुक्त किया है। कंपनी ने डीयरड्रे ओब्रायन को रिटेल और पीपुल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि डीयरड्रे ओब्रायन मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक को रिपोर्ट करेंगी।

 

इस नई घोषणा के बाद कुक ने कहा कि, "उन्होंने ग्राहकों की सेवा करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए एप्पल की काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि, "मैं डीयरड्रे के साथ उनकी नई भूमिका में काम करने को लेकर उत्साहित हूं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि एप्पल के 70,000 रिटेल कर्मचारी भी उत्साहित होंगे।"

आपको बता दें कि फिलहाल रिटेल की प्रमुखता का भार एंजेला एरेंडेट्स के पास है। एंजेला एरेंडेट्स ने इस साल के अप्रैल महीने में अपनी 'निजी और व्यवसायिक गतिविधियों' के लिए एप्पल को छोड़ने की योजना बनाई है। वहीं ओब्रायम पीपल टीम का नेतृत्व करती रहेंगी। लिहाजा पीपल से संबंधित सभी कामकाज का भार और प्रभार उन्हीं के पास रहेगा। उनके पास जो प्रभाव होंगे उनमें एप्पल विश्वविद्यालय, भर्तियां, कर्मचारी संबंध और अनुभव, व्यापारिक भागीदारी, लाभ, मुआवजा, और समावेश प्रतिभा विकास और विविधता विभाग शामिल हैं।

आपको हमने ऊपर बताया कि एप्पल ने इस बार काफी धीमी और पहले के मुकाबले कम बिक्री की है। इसके बावजूद एप्पल ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में 84.3 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया था। एप्पल का यह मुनाफा एक साल पहले के मुनाफे से कुछ 5% कम था। वहीं कंपनी के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं से हुए मुनाफों में 19% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब आगे देखना होगा कि रिटेल का कार्यभार नए कंधों पर आने के बाद एप्पल कैसे अपने मुनाफे को बढ़ा पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the Apple company has started working on some new plans. The Apple company has appointed the new head of global retail and online stores to boost and accelerate its sales. The company has announced Deirdre O'Brien as the Senior Vice President of Retail and People.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X