एप्पल कंपनी अब वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस करेगी शुरू

|

साल 2018 एप्पल कंपनी के लिए काफी बुरा रहा। कंपनी ने इस साल कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ है। जिसके चलते कंपनी नए साल में काफी मेहनत कर रही है। हाल ही में खबर आई है कि कंपनी इस साल अपने तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। देखना यह होगा कि यह साल एप्पल के लिए कितना अच्छा जाता है।

एप्पल कंपनी अब वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस करेगी शुरू

वैसे तो दुनियाभर की iPhone सेल्स में गिरावट देखी जा रही है। जिसके कारण कंपनी वीडियो सर्विस बिजनेस के जरिए रेवेन्यू कमाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसी के साथ कंपनी न्यू वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को रेवेन्यू के लिहाज से बड़ा पिलर बनाना चाहती है। कंपनी अपने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को एप्पल म्यूजिक के बराबर खड़ा करना चाहती है। जिससे वह ट्रैक पर वापस आ सके।

यह भी पढ़ें:- एप्पल 2019 में करेगी तीन iPhone लॉन्च, नहीं होगी कीमत में बढ़ोतरीयह भी पढ़ें:- एप्पल 2019 में करेगी तीन iPhone लॉन्च, नहीं होगी कीमत में बढ़ोतरी

एप्पल ने अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को जल्द से जल्द खड़ा करने के लिए कई लोगों को हाल में हायर भी किया है। खबर से पता चला है कि Cupertino बेस्ड कंपनी एप्पल अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को अप्रैल या मई में लॉन्च कर सकती है। कंपनी को अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से काफी उम्मीदें हैं। अभी इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि एप्पल इस सर्विस में नेटफ्लिक्स को हिस्सा बनाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें:- एप्पल ने आईफोन की बिक्री मे तेजी लाने के लिए नए रिटेल प्रमुख को किया नियुक्तयह भी पढ़ें:- एप्पल ने आईफोन की बिक्री मे तेजी लाने के लिए नए रिटेल प्रमुख को किया नियुक्त

वहीं, HBO की पार्टिसिपेशन के बारें में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। CNBC ने अपनी एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि एप्पल कस्टमर को अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट्स पर यह सर्विस देगा और इसके अलावा आप उसकी iOS TV एप्लिकेशन में भी कंटेंट को देख पाएंगे। यह प्रॉडक्ट अमेजन प्राइम नीडियो चैनल सर्विस की तरह काम करेगा। अफवाहों से पता चलता है कि एप्पल की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के चलते Lions Gate’s Starz, CBS (which owns Showtime) और Viacom भी अपनी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस को पेश कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
The year 2018 was pretty bad for the Apple company. The company has not made any significant profit this year. Because of which the company is working hard in the new year. Recently news has come that the company will launch three of its smartphones this year. It would be worth seeing how good this year is for Apple. Let us explain about this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X