OMG! एपल के फोन और कंप्यूटर से निकला 264 करोड़ का सोना!

By Agrahi
|

आप की चहिती और पसंदीदा iPhone कंपनी एपल ने अपने पुराने फोन और कंप्यूटर से 40 मिलियन डॉलर यानि करीब 264 करोड़ रुपए का सोना निकाला है। कंपनी को अपने रीसाइक्लिंग के इस कारोबार में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

OMG! एपल के फोन और कंप्यूटर से निकला 264 करोड़ का सोना!

देखिए दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल का ये शानदार कैंपस!देखिए दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल का ये शानदार कैंपस!

एपल की ओर से गुरुवार को एक एनुअल एनवायरमेंटल रिपोर्ट पेश की गयी है जिसमें कंपनी ने बताया है कि कैसे पुराने फोन और कंप्यूटर से रिकवरी की गयी है। साथ ही बताया है कि कंपनी को करीब 61 मिलियन पाउंड का स्टील, एलुमिनियम, ग्लास और बाकी मटेरियल मिला है। जिसमें 2,204 पाउंड का गोल्ड भी शामिल है। जो कि एक टन से भी अधिक है।

OMG! एपल के फोन और कंप्यूटर से निकला 264 करोड़ का सोना!

CHALLENGE: आप पूरा नहीं देख पाएंगे ये विडियो!CHALLENGE: आप पूरा नहीं देख पाएंगे ये विडियो!

लेकिन यह सोना आता कहाँ से हैं? इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाइ चेन पर काम करने वाले ऐक्टिविस्ट ग्रुप फेयरफोन के मुताबिक औसतन एक स्मार्टफोन में 30 मिलीग्राम सोना होता है। यह फोन के सर्किट बोर्ड्स और इंटरनल कंपोनेंट्स में होता है। ऐपल ऐसे लाखों आईफोन्स और कम्प्यूटर्स की रीसाइक्लिंग करता है, जिनमें सोना होता है।

यह भी संभव है कि ऐपल ने बड़ी संख्या में अपने वॉच एडिशंस को रीसाइकल किया हो, जिनमें 18 कैरेट की गुणवत्ता वाले तकरीबन 50 ग्राम सोने का इस्तेमाल होता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple found 40 dollar gold from old phone and computers. Company has submitted an annual environmental report in which they have told how they recovered Gold from phones and computers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X