एपल ने लांच किया अब तक का सबसे सस्‍ता आईपैड, जानिए कीमत और फीचर्स

By Rahul Ramesh
|

एपल ने अपना नया आइपैड बाजार में उतार दिया है, कल हुए एजुकेशन ईवेंट के दौरान अब तक का सबसे सस्‍ता आईपैड एपल पेंसिल सपोर्ट के साथ लांच किया गया। इसमें कौन-कौन से फीचर दिए गए है ये कब तक भारत में आएगा साथ ही इसकी कीमत कितनी होगी इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देगें।

एपल ने लांच किया अब तक का सबसे सस्‍ता आईपैड, जानिए कीमत और फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं इस इसकी कीमत की जो अब लांच हुए सभी आईपैड के मुकाबले काफी कम है। इसे दो वर्जन के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें से 9.7 इंच स्‍क्रीन वाले आईपैड के 32 जीबी मॉडल की कीमत $329 यानी (करीब 21,500 रुपये) होगी जबकि स्‍टूडेंट्स को ये 299 डॉलर (करीब 19,000 रुपये) में मिलेगा वहीं इसके दूसरे वर्जन की कीमत जिसमें वाई-फाई और सैलुलर का फीचर दिया गया है जिसकी कीमत $459 (लगभग 29763 रुपये) है।

नए आईपैड की सबसे खास बात है इसके साथ दी गई एपल पेंसिल जिससे न सिर्फ स्‍केचिंग की जा सकती है बल्‍कि स्‍क्रीनशॉट को मार्क्र करने के साथ लिखने का काम भी किया जा सकता है। रेटिना डिस्‍प्‍ले की वजह से इसमें बेहतरीन व्‍यूइंग का एक्‍सपीरियंस मिलता है साथ में A10 फ्यूजन चिप और एडवांस सेंसर लगे हुए है जो न सिर्फ AR सपोर्ट करते हैं बल्‍कि इसकी बैटरी लाइफ को भी बढाते हैं।

जैसा की ऊपर मैने बताया स्‍टूडेंट्स को ये आकर्षक दामों में दिया जाएगा यानी इसमें कई ऐसे सॉफ्टवेयर दिए गए हैं जो स्‍टूडेंट्स के काफी काम आते हैं। इसके लिए इसमें एपल टीचर नाम की एक एप प्री इंस्‍टॉल मिलेगी, साथ ही स्‍टूडेंट्स के लिए 200 जीबी का फ्री आईक्‍लाउड स्‍टोरेज भी दिया जा रहा है। वहीं अगर आप कोडिंग की दुनिया को पसंद करते हैं तो नए आईपैड में Swift Playgrounds की मदद से कोडिंग भी कर सकते हैं।

News Source : News Room

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple today updated its most popular iPad with support for Apple Pencil plus even greater performance, starting at $329. The new 9.7-inch iPad and Apple Pencil give users the ability to be even more creative and productive, from sketching ideas and jotting down handwritten notes to marking up screenshots.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X