Apple के iOS 16 का नया अपडेट, जानें क्या है खास

|
Apple के iOS 16 का नया अपडेट, जानें क्या है खास

Apple ने आधिकारिक तौर पर iOS 16 अपडेट 12 सितंबर, 2022 को रिलीज किया था। अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग 70% Apple iPhones में इंस्टॉल किया जा चूका है। वहीं iOS 15 अब भी 24.82% iPhone में इंस्टॉल है। इसके साथ ही पुराने iOS की संख्या बाकी iPhones पर 7% है।

iOS 16 का एडॉप्शन रेट iOS 15 से ज्यादा तेज

वहीं एक रिपोर्ट में सामने आया है कि iOS 16 का एडॉप्शन रेट iOS 15 से ज्यादा तेज है। इसके रोलआउट के 24 घंटों के भीतर, 6.71 प्रतिशत iPhone यूजर ने iOS 16 को दुनिया भर के लोगों ने डाउनलोड किया है। iOS 15 की बात करें तो उसका एडॉप्शन रेट रिलीज के एक दिन के बाद 6.48 प्रतिशत रहा है।

Apple का नया iOS 16 iPhone के लिए एक नया लॉक स्क्रीन फीचर लेकर आया है, साथ ही वह अपने यूजर को कस्टमाइज का ऑप्शन भी दे रहा है। इससे Apple iPhone यूजर अपने font को कस्टमाइज कर सकते हैं, साथ ही उसका कलर और लॉक स्क्रीन के एलिमेंट पर प्लेसमेंट कर सकते हैं।

यह ऑपरेटिंग सिस्टम आपको पांच लोगों के साथ अपना iCloud फोटो लाइब्रेरी शेयर करने देता है। इससे वह अपने पास्ट के फोटो या फिर स्टार्ट डेट और लोगों के आधार पर सेटअप टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

iOS 16 के इस नए फीचर का करें इस्तेमाल

iOS 16 में एक अन्य फीचर है, जिसे iMessage के नाम से जाना जाता है। किसी मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक आप इसे एडिट कर सकते हैं। यह अपडेट iPhone यूजर्स को Safari में अपने दोस्तों के साथ टैब ग्रुप शेयर करने देता है।इसमें सभी अपने टैब्स add कर सकते है और टैब ग्रुप अपडेट के जरिए साथ काम कर सकते हैं।

Apple ने iOS 16 के लिए कई तरह के नए अपडेट निकाले हैं। जिसमें कई तरह के बग्स और दूसरी प्रॉब्लम को उन्होंने सुधार दिया है। वहीं पता चला है कि दिसंबर 2022 में Apple iPhone 14 Pro और बाकी फोन के लिए Apple iOS 16.2 अपडेट जारी करने वाला है जिसमें Apple Music Sing, एडवांस डाटा प्रोटेक्शन, नए लॉक स्क्रीन विजेट, always on display (AoD) जैसे अपडेट शामिल रहेंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple officially released the iOS 16 update on September 12, 2022. Now this operating system is installed in about 70% of Apple iPhones. At the same time, iOS 15 is still installed on 24.82% of iPhones. Along with this, the number of old iOS is 7% on the rest of the iPhones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X