12 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Apple iPad Pro 12.9 (2018)

By GizBot Bureau
|

एप्पल कंपनी के फोन आने से पहले ही चर्चा में रहते हैं। यूजर्स पहले ही फोन के बारें में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। कंपनी के फोन जितने लोकप्रिय है, उतने ही एप्पल आईपैड भी लोगों को काफी पसंद आते हैं। आईपैड में आप गाने सुनने के साथ-साथ और भी कई काम कर सकते हैं।

12 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Apple iPad Pro 12.9 (2018)

अगर आप एप्पल आईपैड खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द ही आपको एक बेहतर आईपैड खरीदने का विकल्प मिलने वाला है। जो एप्पल के पुराने आईपैड से ज्यादा एडवांस हो होगा।

12 सितंबर को एप्पल इवेंट

बता दें, एप्पल ने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने एप्पल पार्क कैंपस में आयोजित इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि 12 सितंबर को होने वाले इवेंट में iPhone 2018 मॉडल के साथ iPad Pro 12.9 (2018) को भी लॉन्च किया जा सकता है। नए आईपैड को लेकर इंटरनेट पर CAD रेंडर्स और वीडियो द्वारा आईपैड प्रो 12.9 का डिजाइन काफी चर्चा में है।

iPad Pro 12.9 (2018) की लॉन्चिंग संभव

सामने आई वीडियो से पता चला है कि एप्पल के इस आईपैड वेरिएंट में म्यूजिक एवं वीडियो सुनने के लिए 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मौजूद नहीं होगा। जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा। उसी के साथ iPad Pro 12.9 (2018) के फ्रंट पैनल पर होम बटन भी दिया जाएगा। नया आईपैड प्रो मॉडल एप्पल फेस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ आने की बात भी सामने आ रही है। कई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी लॉन्च होने वाले iPad Pro 12.9 (2018) में ए12 या ए12एक्स चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि 10.5 इंच वाला आईपैड प्रो का यह वेरिएंट 12 सितंबर को होने वाले एप्पल ईवेंट में लॉन्च हो सकता है।

iPad Pro 12.9 (2018) की सामने आई तस्वीरें

प्रॉडक्ट्स की बात की जाए तो रेंडर्स और वीडियो ऑनलीक और MySmartPrice पर सामने आए हैं। जिसमें तस्वीर को देखने से पता चलता है कि आईपैड प्रो 12.9 (2018) के चारों कौने में पतले बेजल मौजूद हैं। आईपैड के फ्रंट पैनल पर नॉच डिजाइन नजर नहीं आ रहा है। तस्वीरों के रेंडर में सिमेट्रिकल डिस्प्ले पैनल भी देखने को मिलता है। यह तो सभी जानते हैं कि कंपनी के सभी पुराने सभी मॉडल के निचले हिस्से पर होम बटन दिया जाता था। वहीं कई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नए iPad Pro 12.9 (2018) में होम बटन के बजाय फेस आईडी फीचर दिया जा सकता है।

तस्वीरों में और भी कई बातें सामने आई है। जिसमें आईपैड के साइड में एंटीना लाइन नजर आ रही हैं। कंपनी आईपैड में ग्लास की जगह मेटल बॉडी का ही इस्तेमाल करेगी। स्मार्ट कनेक्टर की जगह में भी बदलाव किया जा सकता है। सामने आई वीडियो में नजर आ रहा है कि स्मार्ट कनेक्टर रियर कैमरा के पास होगा। आईपैड में और भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। मौजूदा आईपैड प्रो मॉडल में बायीं तरफ तीन-पिन इंटरफेस दिया जाता था। बदलाव की वजह से कंपनी को साइड बेजल की मोटाई को कम करने में सहायता होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple has started sending media invoices to events organized at its Apple Park campus in California's Cuvertoño. It is being said that the iPad Pro 12.9 (2018) can also be launched with the iPhone 2018 model in the event on September 12.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X