Apple iPad Pro 2021: कैमरा से लेकर कीमत तक जानिए सबकुछ

|

एप्पल ने अपने नए iPad Pro 2021 को हाल ही में लॉन्च किया है। M1 प्रोससर से लैस इस मॉडल को 2 स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। कंपनी ने Spring Event में iPad Pro को iMac 2021 और Air Tags आदि के साथ इंट्रोड्यूस किया है। इसकी अहम खासियतों की बात करें तो यह 5G सपोर्ट, प्रोमोशन डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Apple iPad Pro 2021: कैमरा से लेकर कीमत तक जानिए सबकुछ

Apple iPad Pro 2021

प्रोसेसर

जैसा हमने आपको ऊपर भी बताया कि लेटेस्ट iPad Pro ,M1 सिस्टम ऑन चिप से लैस है। इसी वजह से ये अब तक का सबसे पतला और हल्का आईपैड है। कंपनी ने दावा किया है लेटेस्ट डिवाइस पिछली जेनरेशन की तुलना में 50 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसमें आप बहुत तेजी से फोटोज और वीडियोज़ को एडिट कर पाएंगे। बता दें कि इसमें 8-कोर GPU का इस्तेमाल किया गया है।

डिस्प्ले

iPad Pro 2021 को दो स्क्रीन साइज के साथ उतारा गया है। इसमें आपको 11 इंच और 12.9 इंच के LED डिस्प्ले के ऑप्शन मिलेंगे। 11 इंच वाला मॉडल लिक्विड रेटिना डिस्प्ले (2388x1668 पिक्सल) से लैस है। साथ ही ये प्रोमोशन, पी3 वाइड कलर और ट्रू टोन सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 12.9 इंच वाले मॉडल में 10,000 से अधिक एलईडी के साथ लिक्विड रेटिना एक्सडीआर मिनी-एलईडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2732x2048 पिक्सल है, बता दें कि यह पी3 वाइड कलर, ट्रू टोन और प्रोमोशन सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:- iPhone SE 3 के बारे में लॉन्च से पहले मिली कुछ जानकारियांयह भी पढ़ें:- iPhone SE 3 के बारे में लॉन्च से पहले मिली कुछ जानकारियां

न्यू लॉन्च हुए आईपैड में लेटेस्ट गेमिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें कंसोल क्वालिटी ग्राफिक्स दिए गए हैं। iPad Pro 2021 4 थंडरबोल्ट पोर्ट और 4 USB पोर्ट को सपोर्ट करता है। इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें 2TB तक की है। आईपैड प्रो को 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस आईपैड में Apple Pencil और Magic Keyboard का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, यह इंटिग्रेटेड ट्रैकपैड और फ्लोटिंग डिजाइन के साथ आता है।

कैमरा सेटअप

आईपैड प्रो का कैमरा सेटअप LIDAR स्कैनर के साथ आता है। इसमें 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। बैक पैनल पर सेंसर हैं। जो कि 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 10 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हैं। इसका कैमरा मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। रियर कैमरा सेटअप 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत कितनी है...?

11 इंच वाले वेरिएंट की कीमत - $799 (लगभग 60,253 रुपये)
12.9 इंच वाले वेरियंट की कीमत- $1,099 (लगभग 82,833 रुपये)
आईपैड प्रो 2021 व्हाइट कलर के ऑप्शन के साथ आता है। मई के दूसरे सप्ताह से इसे सेल के लिए एवेलेबल करा दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple has launched its new iPad Pro 2021. This model equipped with M1 processor has been introduced in 2 screen sizes. The company has introduced the iPad Pro in the Spring Event with iMac 2021 and Air Tags etc. Talking about its important features, it supports 5G support, promotion display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X