एप्‍पल आईफोन 6 की कांसेप्‍ट डिजाइन के साथ जानें इसमें दिए गए फीचरों के बारे में

|

एप्‍पल अपने हर प्रोडेक्‍ट में क्‍वालिटी का खास ध्‍यान रखता है फिर वो चाहे आईफोन हो, मैकबुक या फिर आईपॉड। लोगों को अब एप्‍पल के अगले स्‍मार्टफोन आईफोन 6 का इंतजार है। आईफोन 6 को लेकर कई तरह की लीक पिक्‍चर और फीचर इंटरनेट पर रोज पढ़ने को मिल जाते हैं। सभी आईफोन 6 के बारे में जानना चाहते हैं। सुनने में आ रहा है आईफोन 6 की डिजाइन अपने पिछले स्‍मार्टफोन वर्जनों से काफी अलग होगी।

पढ़ें: कंप्‍यूटर कांसेप्‍ट डिजाइन जो आपने कभी देखीं नहीं होंगी

साथ ही इसमें आईफोन 5 के फीचरों को और अपग्रेड किया जाएगा जैसे ज्‍यादा रैम और एचडी रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन के साथ बेहतर प्रोसेसर। आईए हम आपको बताते हैं आईफोन 6 कौन कौन से फीचरों के साथ मार्केट में आ सकता है।

पढ़ें: भविष्‍य में आने वाले स्‍मार्टफोन कुछ ऐसे होंगे

Apple iPhone 6 concept design and feature

Apple iPhone 6 concept design and feature

इंटरनेट में आईफोन 6 के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4.8 इंच की रेटीना स्‍क्रीन के साथ 1080 एचडी रेज्‍यूलूशन होगा।

Apple iPhone 6 concept design and feature

Apple iPhone 6 concept design and feature

आईफोन 6 में 3.2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा होगा।

Apple iPhone 6 concept design and feature

Apple iPhone 6 concept design and feature

जानकारों की माने में नए आईफोन 6 में आईट्रेकिंग मोशन तकनीक के साथ गैश्‍चर तकनीक भी दी जाएगी जिसकी मदद से यूजर फोन की स्‍क्रीन को बिना छुए ऑपरेट कर सकेगा।

Apple iPhone 6 concept design and feature

Apple iPhone 6 concept design and feature

आईफोन 6 में आईट्रेकिंग मोशन टेक्‍नालॉजी के साथ वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर भी होगा।

Apple iPhone 6 concept design

Apple iPhone 6 concept design

एप्‍पल आईफोन 6 कांसेप्‍ट

Apple iPhone 6 concept design

Apple iPhone 6 concept design

एप्‍पल आईफोन 6 कांसेप्‍ट

Apple iPhone 6 concept

Apple iPhone 6 concept

एप्‍पल आईफोन 6 कांसेप्‍ट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X