22,000 रुपए घटी आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत, धड़ा धड़ होगी बिक्री!

By Agrahi
|

विश्वभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्मार्टफोन कंपनी एपल ने हाल ही में अपने नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को उतारा है। एपल के यह दोनों ही फोन 7 सितंबर को लॉन्च हुए जबकि भारत में इनकी लॉन्च 7 अक्टूबर को है।

आईफोन में कैसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम?आईफोन में कैसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम?

हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाले एपल फोन एक बार फिर ख़बरों में हैं। इस बार खबर बड़ी भी और बेहद खुश कर देने वाली भी है। यदि आप अब तक आईफोन खरीदने की केवल सोच रहे थे और खरीद नहीं पाए हैं तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। एपल ने अपने फोन आईफोन 6एस और आईफोन 6एस की कीमतों में कमी कर दी है। यह कमी छोटी मोटी नहीं बल्कि पूरे 22,000 रुपए की है।

भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, 1000 रु में करें प्री-बुकिंगभारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, 1000 रु में करें प्री-बुकिंग

एपल ने ऐसा अपने नए फोन आईफोन 7 और 7 प्लस की लॉन्चिंग के ठीक एक हफ्ते बाद किया है। कंपनी ऐसा करके अपने पहले पेश किए हुए फोन की बिक्री भी बढ़ाना चाहती है। चलिए एक नज़र डालते हैं आईफोन 6एस और 6एस प्लस की नई पुरानी कीमतों पर और साथ ही इनके कुछ खास फीचर्स पर भी।

कीमतें घटी

कीमतें घटी

एपल आईफोन 6एस (128जीबी), आईफोन 6एस प्लस (128जीबी) और आईफोन एसई (64जीबी) सभी कीमतें 22,000 रुपए तक कम कर दी गई हैं। यह एपल फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है।

आईफोन 6एस

आईफोन 6एस

एपल आईफोन 6एस (128जीबी) अब केवल 60,000 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि इसकी लॉन्च कीमत 82,000 रुपए थी।

आईफोन 6एस प्लस

आईफोन 6एस प्लस

वहीँ आईफोन 6एस प्लस जो कि करीब 92,000 रुपए में लॉन्च हुआ था, अब 22,000 रुपए घटकर केवल 70,000 रुपए में मिलेगा।

आईफोन एसई

आईफोन एसई

एपल के नए आईफोन एसई की कीमत भी घटाई गई है। 64जीबी वैरिएंट आईफोन एसई 49,000 रुपए में लॉन्च हुआ यह फोन अब आपको 44,000 रुपए में मिल सकता है।

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

एपल आईफोन 6एस 4.7 इंच की एलईडी बैकलिट आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में आपको 3डी टच डिस्प्ले मिलता है।

ए9 प्रोसेसर

ए9 प्रोसेसर

यह फोन iOS9 पर काम करता है, वहीँ इसमें एपल का ए9 प्रोसेसर और ड्यूल कोर 1.84 GHz ट्विस्टर सीपीयू दिया गया है। जिसके साथ इसमें 2जीबी रैम है।

कैमरा 12एमपी

कैमरा 12एमपी

इसका प्राइमरी कैमरा 12एमपी का है, जो कि ड्यूल एलईडी फ़्लैश के साथ आता है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 5एमपी का है।

5.50 इंच टचस्क्रीन

5.50 इंच टचस्क्रीन

एपल आईफोन 6एस प्लस में 5.50 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इस फोन में एप्ला का ही ए9 प्रोसेसर है और 2जीबी रैम भी है।

iOS 9

iOS 9

एपल आईफोन 6एस प्लस iOS 9 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 12मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है।

नॉन रिमूवेबल बैटरी

नॉन रिमूवेबल बैटरी

इस फोन में 2750mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPhone 6s, 6s plus price slashed by rs 22,000. All you need to know about this offer, deal and new price in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X