बंपर ऑफर्स के साथ Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus आज भारत में लॉन्च

By Neha
|

Apple 29 सितंबर को इंडिया में अपने नई जनरेशन के फोन iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च करने जा रही है। ऐपल ने 12 सितंबर को अपनी दसवीं सालगिरह पर इन दोनों आईफोन के अलावा अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X भी लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग अगस्त महीने में शुरू हो गई थी और अब iPhone 8 और iPhone 8 Plus, 29 सितंबर से इंडिया में खरीदे जा सकते हैं।

 
बंपर ऑफर्स के साथ Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus आज भारत में लॉन्च

iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत-

iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत-

भारत में iPhone 8 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपए और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपए है। iPhone 8 Plus के 64जीबी वेरियंट की कीमत 73,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट की कीमत 86,000 रुपए है।

IMC 2017 : 2018 में आइडिया-वोडाफोन एक कंपनी होंगीIMC 2017 : 2018 में आइडिया-वोडाफोन एक कंपनी होंगी

iPhone 8 और iPhone 8 Plus आज शाम 6 बजे से
 

iPhone 8 और iPhone 8 Plus आज शाम 6 बजे से

यहां मिलेंगे आईफोन- ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल के लिए अवेलेबल होंगे। इन फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, Infibeam, Jio.com, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स से खऱीदा जा सकता है। देश में एप्पल की मुख्य वितरक रेडिंगटन इंडिया के स्टोर पर भी आईफोन अवेलेबल हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और jio.com इन फोन की बिक्री के साथ कई ऑफर्स पेश कर रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

4G वोल्ट सपोर्ट के साथ Panasonic P99 लान्च, जानें कीमत और फीचर्स4G वोल्ट सपोर्ट के साथ Panasonic P99 लान्च, जानें कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट ऑफर-

फ्लिपकार्ट ऑफर-

iPhone 8 के 64जीबी वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट के जरिए iPhone 8 की खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 8 को बायबैक गारंटी स्कीम में खरीदने पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

हर रोज 33 लाख से ज्यादा ट्रेन टिकट की कैश बुकिंग, कब बनेगा डिजिटल भारत?हर रोज 33 लाख से ज्यादा ट्रेन टिकट की कैश बुकिंग, कब बनेगा डिजिटल भारत?

रिलायंस डिजिटल ऑफर-

रिलायंस डिजिटल ऑफर-

रिलायंस डिजिटल ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए buyback ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यूजर फोन की वास्तविक कीमत के 70 प्रतिशत कीमत पर एक साल के अंदर इस डिवाइस को वापिस कर दूसरा डिवाइस खरीद सकेंगे। इस ऑफर का लाभ उपभोक्ता अमेजन इंडिया, MyJio, Jio.com और जियो स्टोर से ले पाएंगे।

जियो ऑफर-

जियो ऑफर-

इतना ही नहीं रिलायंस जियो ने खासतौर पर iPhone 8 के लिए टैरिफ प्लान पेश किया है। जियो की ओर से मंथली 799 रुपए का प्लान पेश किया गया है, जिसमें यूजर को 90GB डाटा मिलेगा। यह प्लान पोस्टपेड यूजर के लिए है। इसके साथ ही इसकी वैधता 28 दिन की होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPhone 8, 8 Plus launching today in india. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X