iPhone 8 और iPhone 8 Plus की 22 सितंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग

By Neha
|

ऐपल ने हाल ही में अपनी 10वी एनिवर्सिरी पर नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन पेश किए थे। कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित इस इवेंट के दौरान ऐपल ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किए थे। अब ऐपल के डिस्ट्रीब्यूटर Redington और Brightstar ने कहा है कि iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोन 22 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

 
iPhone 8 और iPhone 8 Plus की 22 सितंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग

ये वेरिएंट होंगे अवेलेबल-

ये वेरिएंट होंगे अवेलेबल-

अगर वेरिएंट की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर iPhone 8 64जीबी और 256जीबी वर्जन स्पेस के साथ ग्रे, गोल्ड और सिल्वर लर वेरिएंट में इंडिया में आएगा। वहीं, iPhone 8 Plus iPhone 8 Plus की स्टोरेज वेरिएंट 64जीबी और 256जीबी वेरिएंट में ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल होगा।

 एयरटेल ने उतनी ही कीमत पर डबल किया डेटा, इन पैक्स पर फायदा एयरटेल ने उतनी ही कीमत पर डबल किया डेटा, इन पैक्स पर फायदा

प्री बुकिंग के साथ होंगे ऑफर्स-
 

प्री बुकिंग के साथ होंगे ऑफर्स-

बता दें कि ये इन तीनों फोन को 12 सिंतबर को पेश किया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि ये फोन अक्टूबर तक इंडिया में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। अब फ्लिपकार्ट पर इनकी लिस्टिंग के बाद इंडिया में जल्द ही इन फोन का आना कंफर्म हो गया है। फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को प्री बुकिंग के साथ ही कुछ ऑफर्स भी दे रही है।

 UPI से लैस Airtel बना भारत का पहला डिजिटल पेमेंट बैंक UPI से लैस Airtel बना भारत का पहला डिजिटल पेमेंट बैंक

iPhone 8-

iPhone 8-

iPhone 8 स्मार्टफोन 64 जीबी की कीमत 64,000 रुपए है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन ईएमआई ऑप्शन पर उपलब्ध है, जो कि 2,188 रुपए से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही अगर आपके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। जबकि iPhone 8 स्मार्टफोन 256जीबी वेरिएंट के लिए ईएमआई 2632 रुपए से शुरू होगा।

iPhone 8 Plus-

iPhone 8 Plus-

iPhone 8 Plus स्मार्टफोन 64जीबी वेरिएंट पर भी ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध है, जो कि 2,495 रुपए से शुरू होगा। जबकि iPhone 8 Plus स्मार्टफोन 256जीबी वेरिएंट पर ईएमआई 2,940 रुपए से शुरू होगा। वहीं, इसके साथ हीअगर आपके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है।

स्मार्टफोन से भी छोटा है HP का ये प्रिंटर, सैकेंड्स में करेगा फोटो प्रिंटस्मार्टफोन से भी छोटा है HP का ये प्रिंटर, सैकेंड्स में करेगा फोटो प्रिंट

iPhone X-

iPhone X-

बता दें कि भारत में iPhone X 27 अक्टूबर से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। 3 नवंबर से iPhone X स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। iPhone X की कीमत इंडिया में 100,000 रुपए से ज्यादा होगी।

स्मार्टफोन से भी छोटा है HP का ये प्रिंटर, सैकेंड्स में करेगा फोटो प्रिंटस्मार्टफोन से भी छोटा है HP का ये प्रिंटर, सैकेंड्स में करेगा फोटो प्रिंट

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPhone 8 and iPhone 8 Plus pre-orders begin from September 22. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X