iPhone 8 व iPhone 8 Plus के रेड एडिशन की बिक्री भारत में शुरू

|

दिग्गज कंपनी ऐपल ने पिछले साल लॉन्च अपने नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च किए थे। हाल ही में कंपनी ने इस दोनों आईफोन को नए कलर वेरिएंट (PRODUCT) RED एडिशन में पेश किया था।

अब आईफोन के इंडियन फैन्स के लिए अच्छी खबर है। iPhone 8 और iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED एडिशन की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। ये दोनों आईफोन मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ पेश किए हैं।

iPhone 8 व iPhone 8 Plus के रेड एडिशन की बिक्री भारत में शुरू

मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश-

मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश-

याद हो कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस को पेश किया है। बता दें कि ऐपल इससे पहले भी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को भी रेड कलर वेरिएंट में पेश कर चुकी है।

ऐपल का खास एडिशन-

ऐपल का खास एडिशन-

कंपनी ने रेड एडिशन को एड्स के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए पेश किया है। ऐपल इस फोन की बिक्री से होने वाले प्रॉफिट का एक हिस्सा एड्स की रोकथाम रिसर्च के लिए काम करने वाली संस्था RED को दान करेगी।

(PRODUCT) RED एडिशन की कीमत-

(PRODUCT) RED एडिशन की कीमत-

कीमत की बात करें, तो आईफोन 8 (PRODUCT) RED एडिशन का 64 जीबी मॉडल 67,940 रुपए में मिलेगा। इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,500 रुपए है। आईफोन 8 प्लस (PRODUCT) RED का 64 जीबी वेरिएंट 77,560 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट 91,110 रुपए है। अगर आप इन आईफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि भारत में आईफोन के इन एडिशन को सिर्फ ऐपल के ऑथोराइज्ड स्टोर से ही खऱीद सकते हैं।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
iPhone 8 व iPhone 8 Plus के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

iPhone 8 व iPhone 8 Plus के फीचर और स्पेसिफिकेशन-

ये दोनों फोन ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च हुए हैं। नए आईफोन का ग्लास अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए ये माइक्रोस्कोप शील्ड वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं। वायरलेस चार्जिंग के साथ इसमें भी 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है। 7000 सीरीज अल्युमिनियम, लेजर वेल्डेड स्टील और कॉपर स्ट्रक्चर के साथ iPhone 8 का डिस्प्ले 4.7 इंच का है, वहीं iPhone 8 plus का डिस्प्ले 5.5 इंच का है। कैमरे की बात करें तो इसमें लो लाइट फॉटोग्राफी के लिए फास्ट ऑटोफोकस कैमरा दिया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फोन में ड्युल रियर कैमरा दिया गया है। वाइड एंगल कैमरा 4.8 अपर्चर है वहीं दूसरा कैमरा लैंस 2.8 अपर्चर है। इसके कैमरे से हाई क्वॉलिटी का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसमें फास्टर फ्रेम और रियल टाइम फीचर दिया है जिसे 4के 60 फ्रेम सैकेंड में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple's special edition iPhone 8 and iPhone 8 Plus in red color will be available for purchase in India from Friday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X