iPhone चार्ज करने के दौरान गई बच्ची की जान: रिपोर्ट

By Neha
|

ऐपल कंपनी के आईफोन को लेकर वियतनाम से खबरें सामने आ रही हैं। इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक 14-वर्षीय बच्ची की मौत आईफोन चार्ज करते वक्त चार्जर के कटे हुए तार की वजह से हो गई। फिलहाल इस हादसे की पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐपल की तरफ से भी इस हादसे को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। तत्काल रिपोर्ट्स में बच्ची की मौत की की वजह electrocution यानी बिजली का हाईशॉक माना जा रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

iPhone चार्ज करने के दौरान गई बच्ची की जान: रिपोर्ट

मृतक बच्ची Le Thi Xoan वियतनाम की राजधानी Hanoi के Hoan Kiem जिले से थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची अपने कमरे में बेहोश मिली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। याहू न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि यह उसके आईफोन के चार्जर की वजह से हो सकता था, जिसने उसे इलेक्ट्रोकाट कर दिया हो। डॉक्टर्स की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

4000 एमएएच बैटरी वाला Lenovo K8 Plus हुआ सस्ता4000 एमएएच बैटरी वाला Lenovo K8 Plus हुआ सस्ता

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किशोरी रोजाना का तरह हादसे वाले दिन भी iPhone 6 को प्लग कर सोई थी। आईफोन के चार्जर की इमेज भी सामने आई थी, जिसे देखकर लग रहा है कि आईफोन के चार्जर की केबल कटी हुई थी और उसे ट्रांसपेरेंट टेप से उस हिस्से को कवर किया गया है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक भी हो सकता है।

"200 से ज्यादा सरकारी वेबसाइट से आधार डिटेल पब्लिक हुए"

फिलहाल ये भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि आईफोन को जिस चार्जर से चार्ज किया गया, वो कंपनी का था या थर्ड पार्टी का। ऐपल ने फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPhone frayed charger cable electrocutes 14-year old. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X