तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च हो सकता है iPhone X plus

By GizBot Bureau
|

2018 के आने वाले आईफोन के बारे में पहले से ही बहुत अफवाहें हैं. वेब पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि Huawei के बाद अब Apple (ऐप्पल) और सैमसंग भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देने की तैयारी कर रहा है. अभी हाल ही में Huawei ने P20 Pro को तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि साल 2019 में Apple तीन नए आईफोन पेश करेगा. जिनमें से एक आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. बता दें, एप्पल इस साल भी तीन नए ऑईफोन लॉन्च करने वाला है.

तीन रियर कैमरों के साथ लॉन्च हो सकता है iPhone X plus

कोरिया हेराल्ड ने दावा किया है कि ऐप्पल फ्लैगशिप को iPhone X Plus के रूप में डब किया गया है. एक और अफवाह के अनुसार आईफोन के 6.5 इंच वर्जन के बारे में सितंबर में घोषणा हो सकती है. वहीं सैमसंग की नेक्स्ट जेनेरेशन वाली गैलेक्सी s 10 साल 201 9 की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है. दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर तीन लेंस देखने को मिल सकते हैं.

दक्षिण कोरिया में स्थित निवेश फर्म केबी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक किम डोंग वोन ने गैलेक्सी s 10 के बारे में भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि "सैमसंग, जिसकी नवीनतम गैलेक्सी s 9 के अपेक्षा गैलेक्सी s 10 की मांग कम रहेगी. इसी वजह से ट्रिपल कैमरे के साथ 3-डी सेंसर इस स्मार्टफोन के बिजनेस को मजबूत बनाने के लिए लाया जा रहा है.

किम डोंग वोन ने आईफोन X प्लस के बारे में भी भविष्यवाणी की है. इसके बारे में वोन ने कहा है कि 'एप्पल का यह आईफोन एप्पल x के बाद का फोन होगा. इसके साथ ही कंपनी इसका नाम आईफोन X प्लस रख सकती है. यह फ़ोन भी पीछे की ओर तीन कैमरे के लेंस होगा.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अगले iPhone में तीन रियर कैमरा होने की रिपोर्ट आई है. पिछले महीने ताईवान इकॉनॉमिक डेली न्यूज ने कहा था कि ऐपल 2019 के लिए तीन कैमरा सेटअप पर काम कर रही है.

कोरिया हेराल्ड इस बार ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के बारे में सही हो सकता है, लेकिन लॉन्च का समय गलत बता रहा है. क्योंकि ट्रिपल-लेंस स्मार्टफोन अभी बाजार तक पहुंचने लगे हैं. मार्च में Huawei ने P20 Pro को तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है.

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

ऐसा लगता है कि इस साल की तरह 2019 भी ट्रिपल-लेंस स्मार्टफोन का साल हो सकता है. क्योंकि इससे पहले आईफोन एक्स से ही इस एप्पल ने ड्यूल कैमरे का चलन शुरू किया था. अब यही कंपनी इसकी शुरुआत करने जा रही है.

 
Best Mobiles in India

English summary
A new report has been surfaced on the web which suggests that the next flagship smartphones from Apple and Samsung could be equipped with three rear-facing cameras.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X