Apple Launch Event 2020: यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

|

Apple कंपनी आज एक इवेंट लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट का आयोजन भारतीय समयनुसार आज रात को 10.30 बजे किया जाएगा। इस इवेंट में एप्पल कंपनी क्या-क्या लॉन्च करेगी, इसके बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस लॉन्च में एप्पल वॉच समेत कुछ एप्पल प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है।

Apple Launch Event 2020: यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

आज रात को होगा एप्पल इवेंट

अगर आप iPhone 12 का इंतजार कर रहे हैं तो शायद आज आपकी उम्मीद टूट सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि आज रात में होने वाले एप्पल इवेंट में iPhone 12 के लॉन्च होने की उम्मीद बहुत कम है। उसके लिए शायद आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इस इवेंट में एप्पल कंपनी अपनी वॉच सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Apple Watch 6 और iPad Air को लॉन्च कर सकती है।

एप्पल कंपनी के इस लॉन्च इवेंट को अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको पीडीटी 10 बजे और भारतीय समयनुसार 10:30 बजे रात को एप्पल की साइट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस इवेंट को एप्पल के यूट्यूब चैनल के जरिए भी देख सकते हैं। हम अपने आर्टिकल में भी इस इवेंट का लिंक अटैच कर रहे हैं, आप यहां से ही सीधा इस इवेंट को देख सकते हैं। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने अपने इस इवेंट का नाम Apple Time Flies रखा है।

टैबलेट और स्मार्ट वॉच होंगे लॉन्च

अब इस इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले प्रॉडक्ट के बारे में भी बात करें तो इसमें iPad Air 4 यानि iPad Air (2020) को भी लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल का यह नया टैबलेट पिछले टैबलेट यानि iPad Air 3 का ही एक अपग्रेड वर्ज़न होगा।

इसके अलावा इस इवेंट में Apple Watch Series 6 को भी कंपनी आज लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस इवेंट के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें एप्पल कंपनी एक किफायती वॉच भी लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Aplple Watch SE है।

इन सभी चीजों के अलावा भी एक नई चीज है, जिसकी घोषणा कंपनी आज ही अपने इवेंट में कर सकती है। एप्पल की इस नई चीज का नाम Apple One है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो ऑल इन वन सब्सक्रिप्शन सर्विस देगी।

Best Mobiles in India

English summary
Apple company is going to launch an event today. The event will be held tonight at 10.30 pm Indian time. There is no specific information about what the Apple company will launch in this event, but it is expected that some Apple products including Apple Watch can be launched in this launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X