Apple Launch Event 2020: आज रात को लॉन्च होगा iPhone 12 सीरीज, यहां देखिए लाइव इवेंट

|

एप्पल कंपनी आज अपना लॉन्च् इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट का इंतजार यूज़र्स को काफी दिनों से था। आज आखिरकार इस इवेंट का दिन आ चुका है। इस इवेंट की शुरुआत 13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे पीडीटी यानि भारतीय समयनुसार रात के 10:30 बजे से होगी।

 

आज एप्पल का लॉन्च इवेंट

आज के इवेंट में एप्पल कंपनी से एक-दो नहीं बल्कि 4-4 एप्पल मॉडल की उम्मीद यूज़र्स कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आज रात को एप्पल कंपनी कितने और किस-किस मॉडल को पेश करती है। आपको बता दें कि इस बार एप्पल मॉडल 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए जांएंगे। आइए हम आपको इस इवेंट को देखने का तरीका बताते हैं, जिसे कंपनी ने "हाय स्पीड" का नाम दिया है।

रात 10.30 बजे से होगा शुरू
 

रात 10.30 बजे से होगा शुरू

इस इवेंट को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा क्योंकि इस साल पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी का साया फैला हुआ है। एप्पल कंपनी के इस वर्चुअल इवेंट की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात के 10:30 बजे से होगी। इस इवेंट को एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा। हम यहां एक लिंक को अटैच कर रह हैं, जिसके जरिए आप इस इवेंट का सीधा प्रसारण देख पाएंगे।

4 मॉडल होंगे लॉन्च

4 मॉडल होंगे लॉन्च

बता दें कि इन इवेंट में एप्पल के चार आईफोन मॉडल्स लाइन-अप हैं - iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max। अगर लीक की मानें तो अभी लॉन्च होने सीरीज में MagSafe-ब्रांड के वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज और ऑफिशियल मैग्नेटिक केस हो सकता है। इसके अलावाकंपनी के HomePod मिनी को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है।

इनकी संभावित कीमत

इनकी संभावित कीमत

iPhone 12सीरीज कीमत (expected) लीक के मुताबिक, iPhone 12 और iPhone 12 mini की कीमत 699 डॉलर (करीब 51,100 रुपये) और 799 डॉलर (करीब 58,400 रुपये) हो सकती है। ये इन फोन्स की शुरुआती कीमत होगी। वहीं, iPhone 12 Pro की 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 (लगभग 80,400 रुपये) से शुरू हो सकती है।

कलर ऑप्शन की बात

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो iPhone 12 और iPhone 12 mini ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और क्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश होंगे। वहीं, iPhone 12 Proऔर iPhone 12 Pro Max में गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइड और ब्लू कलर वेरिएंट पेश हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 12 और iPhone 12 Pro प्रो को 16-17 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

प्री-ऑर्डर और बिक्री

23-25 अक्टूबर को ये सेल के लिए एवेलेबल होंंगे। iPhone 12 mini को आप 6-7 नंवबर से बुक कर सकते हैं और 13-14 नवंबर को इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। वहीं iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग 13 या 14 नंबर से शुरू हो सकती है और 20-21 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराने की संभावना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Apple company is going to organize its launch event today. Users had been waiting for this event for a long time. Today is finally the day of this event. This event will begin at 10 am on 13 October PDT i.e. 10:30 pm Indian time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X