लॉन्च हुए नेक्स्ट जनरेशन iPhone, इंडिया रिलीज़ डेट फिक्स, ये होगी कीमत

By Agrahi
|

कल यानी 12 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन iPhone 8, iPhone 8 plus और Phone x कैलिफ़ोर्निया में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिए हैं। जहां दुनिया भर के फैन्स का इंतजार ख़त्म हुआ है वहीं भारतीय फैन्स के लिए भी एक शानदार खबर है।

 
लॉन्च हुए नेक्स्ट जनरेशन iPhone, इंडिया रिलीज़ डेट फिक्स, ये होगी कीमत

जी हां लगता है कंपनी भारतीय फैन्स को भी खुश करने के मूड में है इसलिए भारत में फोन की लॉन्च इसी महीने 29 को रखी जाएगी। कंपनी ने इवेंट के दौरान ही इसकी जानकारी दी है। भारत में फोन की कीमत 64,000 रुपए से हो सकती है।

 

iPhone 8
आईफोन 8 में होम बटन दिया गया है, इस फोन का डिस्प्ले 4.7 इंच का। फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें फ़ास्ट ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी भी है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।

लॉन्च हुए नेक्स्ट जनरेशन iPhone, इंडिया रिलीज़ डेट फिक्स, ये होगी कीमत

iphone 8 plus
आईफोन 8 प्लस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है और यह डूअल रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

लॉन्च हुए नेक्स्ट जनरेशन iPhone, इंडिया रिलीज़ डेट फिक्स, ये होगी कीमत

iPhone X
यह कंपनी का 10th एनिवर्सरी स्मार्टफोन है और इस लिस्ट में सबसे महंगा है। इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन की स्क्रीन 5.8 इंच की है। इस फोन की सिक्योरिटी बेहद शानदार है, कंपनी का दावा है कि यूज़र्स के अलावा शायद ही कोई और इस फोन को अनलॉक कर पाएगा। इसकी कीमत $999, यानी लगभग 89,000 रुपए है। उम्मीद है कि इस फोन को भी भारत में पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple to launch iPhone 8 and iPhone 8 plus in India on 29th september REad more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X