एप्पल ने लॉन्च किया iPad Pro, MacBook Air और Mac Mini, जानें खासियत

|

एप्पल ने सितंबर में iPhone XS, XS Max और XR फोन लॉन्च किए थे। जिनका लोगों को काफी समय से इंतजार था। बता दें, एप्पल ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सेंटर में मैकबुक एयर, मैकमिनी, आईपैड प्रो और एपल पेंसिल को भी लॉन्च कर दिया है। एप्पल कंपनी ने आठ साल पहले आईपैड की शुरूआत की थी।

 
एप्पल ने लॉन्च किया iPad Pro, MacBook Air और Mac Mini, जानें खासियत

जिसके बाद अब इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसकी नई विशेषताएं टैबलेट को अधिक अनुकूलनीय बनाने और बड़े दर्शकों के लिए सक्षम है। बता दें, नया iPad Pro 5.9 मिमी पतला है। यह predecessor की तुलना में लगभग 15% पतला है। साथ ही iPad Pro में हेडफोन जैक या होम बटन नहीं दिया गया है। ऐसे में पिछले पेज पर वापस जाने के लिए आपको स्क्रीन पर कुछ स्पॉट स्वाइप करने की जरुरत होगी। नए आईपैड प्रो में ऐज-टू-ऐज डिस्प्ले के साथ राउंड कोने दिए गए हैं। चलिए बात करते हैं iPad Pro की।

 

नया iPad Pro

बता दें, iPad Pro फेस आईडी और यूएसबी-सी को सपोर्ट करता है। जिसके चलते इसे वर्कस्टेशन में बदलने के लिए 5K मॉनीटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इससे आप अपना आईफोन भी चार्ज कर सकते हैं। जिससे यह पॉवर बैंक का भी काम करता है। एप्पल ने दो नए आईपैड लॉन्च किए हैं। जो लेटेस्ट प्रोसेसर A12 बायोनिक चिप से लैस हैं।

ये कंपनी के अब तक के सबसे पतले आईपैड हैं, जिनकी मोटाई सिर्फ 5.9mm है। पहले आईपैड प्रो की स्क्रीन 11 इंच और दूसरे की स्क्रीन 12.9 इंच है। 11 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और 12.9 इंच वाले मॉडल को 999 डॉलर रखी गई है। बता दें, iPad Pro का पेंसिल चुंबकीय रूप से डिवाइस के किनारे से जुड़ता है और इसे स्वचालित रूप से चार्ज करता है।

नया MacBook Air

एप्पल ने 1199 डॉलर यानी करीब 88,198.44 से शुरू होने वाले मैकबुक एयर को पूरी तरह से डिज़ाइन किया है। जो पिछले मॉडल से यह 200 डॉलर ऊपर है। जिसकी खास वजह इसकी नई रेटिना डिस्प्ले है। इसका वजन 2.75 पाउंड है, जो पहले के मैकबुक की तुलना में 1.2 किलो हल्का है।

<strong>यह भी पढ़ें:- एप्पल से अपना सारा डेटा लेने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स</strong>यह भी पढ़ें:- एप्पल से अपना सारा डेटा लेने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स

साथ ये पिछले वेरिएंट की तुलना में 17 फीसदी स्लिम है। मैकबुक एयर में एल्यूमीनियम bezel हटा दिया गया है। नए मैकबुक एयर में आईट्यून्स और मूवी प्लेबैक के लिए 13 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है, और 7 नवंबर से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- लाखों फोन जानबूझकर धीमा करने के लिए Apple, SAMSUNG पर लगा जुर्मानायह भी पढ़ें:- लाखों फोन जानबूझकर धीमा करने के लिए Apple, SAMSUNG पर लगा जुर्माना

इसे इको फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी ने 13.3-इंच के नोटबुक में अधिक संवेदनशील कीबोर्ड दिया है। मैकबुक एयर को ऑरेंज, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा नए मैकबुक एयर में इंटरनल स्टोरेज, प्रोसेसर, कीबोर्ड और सिक्योरिटी फीचर में कई बदलाव किए गए हैं।

मैकबुक एयर में अब टच आईडी शामिल

एप्पल ने सिक्योरिटी के लिए मैकबुक एयर में टच आईडी फीचर को भी जोड़ा है। कंपनी ने चार साल में मैक मिनी में अपना पहला अपडेट भी दिखाया। कंपनी ने नए मैक मिनी की कीमत 799 डॉलर, यानी करीब 58,782 रुपए रखी है। ये 64 जीबी RAM के साथ आता है। इसे 100% रीसाइकल्ड एल्युमीनियम से बनाया गया है।

साथ ही इसे स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। यह नए 8वें जनरेशन प्रोसेसर- क्वाड कोर प्रोसेसर, 6- कोर प्रोसेसर से लैस है, जिससे इसकी स्पीड पहले वर्जन की तुलना में 5 गुना ज्यादा होगी। इसमें 2TB (SSD) तक का स्टोरेज स्पेस है। इसके अलावा, कुक ने बताया कि आईओएस यूजर्स अब 70 से ज्यादा नए इमोजी और नए ग्रुप फेसटाइम फीचर के लिए आईओएस 12.1 में अपग्रेड कर सकते हैं। बता दें, एप्पल ने स्लिम डिजाइन के साथ नई वॉच को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple launched iPhone XS, XS Max and XR phones in September. Whose people had been waiting for a long time. Let's say Apple has also launched MacBook Air, Macmini, iPad Pro and Apple Pencil in New York's Brooklyn Center on Tuesday. The Apple company launched the iPad eight years ago.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X