एप्पल ने लांच किया 6,299 रुपए में आईफोन 5सी के साथ 5एस स्‍मार्टफोन

|

एप्‍पल ने स्‍मार्टफोन बाजार में अपने दो नए हैंडसेट लांच कर दिए है। 5सी और 5एस नाम के दोनों हैंडसेटों में एक रेगुलर आईफोन और दूसरा कम कीमत का आईफोन है जो खासतौर से चाइना और भारतीय बाजारों को ध्‍यान में रखते हुए लांच किया गया है। एप्‍पल के 5सी में सी का मतलब कलर है, आईफोन 5सी को कई अलग-अलग रंगो के साथ लांच किया गया है जिसे देखकर आपकों नोकिया के लूमिया हैंडसेट याद आएंगे।

आईफोन 5 एस मॉडल की सबसे खास बात हैं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है जिससे ये फोन इस्‍तेमाल करने वाले की पहचान कर सकेगा। ये फिंगरप्रिंट स्‍कैनर बिल्‍कुल वैसे ही काम करता है जैसै किसी मशीन में हम पासवर्ड डालने के लिए नंबरों का इस्‍तेमाल करते हैं। वहीं दूसरे मॉडल आईफोन 5सी 64 बिट चिप के साथ आईफोन एस7 प्रोसेसर लगा हुआ है तो पिछले आईफोन के मुकाबले 56 गुना तेजी से काम करेगा साथ ही

इसे ढेर सारे कलर ऑप्‍शनों के साथ बाजार में लांच किया गया है। हैंडसेट कलर के साथ इसमें दिए गए केस भी अलग अलग रंग में उपलब्‍ध है जिसकी मदद से आप नए आईफोन 5सी में मल्‍टीकलर लुक पा सकते हैं। अगर आईफोन को पसंद करने वाले लोगों की संख्‍या पर नजर डालें तो इसकी कीमत की वजह से लोग इसे खरीदने से बचते हैं लेकिन 5सी की कीमत को देखते हुए ये कहा जा स‍कता है कि भारत में इसे पसंद किया जाएगा। आईफोन 5सी के मुकाबले 5एस में ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन नहीं मिलेगा, इसे वाइट, बबली शैंपन, स्‍पेस ग्रे कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में उतारा गया है। 5एस की बॉडी एल्‍यूमिनियम की बनी हुई है।

आईफोन में 5एस में लगी बैटरी 3जी पर 10 घंटे का टॉक टाइम देती है और 4जी पर आप 10 घंटे तक ब्राउजिंग या फिर 10 घंटे वीडियो देख सकते हैं। एप्‍पल ने नए आईफोन हैंडसेट्स 5 एस के 16 जीबी वर्जन को 199 डॉलर यानी 13 हजार रुपए में लांच किया है जबकि 32 जीबी मॉडल 299 डॉलर यानी 20 हजार रुपए में उपलब्‍ध होगा। दोनों मॉडलों को 2 साल के कांट्रेक्‍ट पर लांच किया गया है। वहीं 5सी की बात करें तो 16 जीबी 5सी वर्जन 99 डॉलर यानी 6,299 रुपए और 32 जीबी मॉडल 199 डॉलर यानी 12, 663 रुपए में लांच किया गया है।

Apple iPhone 5C

Apple iPhone 5C

एप्‍पल आईफोन 5सी

Apple iPhone 5C

Apple iPhone 5C

एप्‍पल आईफोन 5सी

Apple iPhone 5C

Apple iPhone 5C

एप्‍पल आईफोन 5सी

Apple iPhone 5S

Apple iPhone 5S

एप्‍पल आईफोन 5एस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X