Apple ने लॉन्च किया iPhone XS और iPhone XS Max, जानें कीमत और फीचर्स

|

12 सितंबर यानि बुधवार देर रात हुए इवेंट के दौरान एप्पल कंपनी ने अपने 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट आयोजित किया। वहीं कंपनी ने एप्पल के चौथे जनरेशन एप्पल वॉच से भी पर्दा उठाया है। iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को अपने इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। कंपनी ने 2017 में भी एक साथ 3 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था।

 
Apple ने लॉन्च किया iPhone XS और iPhone XS Max, जानें कीमत और फीचर्स

लॉन्च हुए नए मॉडल गीगाबिट क्लास एलटीई स्पीड को सपोर्ट करते हैं। फोन लॉन्च होते ही सभी लोग फोन के बारें में जानने के लिए उत्सुक है। बता दें, Phone XS पिछले साल लॉन्च हुए Phone X का अपडेट वर्जन है। लॉन्च हुए फोन की सबसे खास बात यह है कि इस बार फोन को डुअल सिम के साथ लॉन्च किया गया है। जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि दूसरे सिम का इस्तेमाल ईसिम के तौर पर होगा। साथ ही फोन में डुअल स्टैंडबाय फीचर भी मिलता है।

 

iPhone XS, iPhone XS Max स्पेसिफिकेशन व फीचर

iPhone XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन आईफोन एक्स की तरह डिस्प्ले नॉच दिया गया है। वहीं आईफोन Xएस मैक्स की बात की जाए तो फोन में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है।iPhone XS, iPhone XS Max स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आते हैं। साथ ही किनारों पर ग्लास केसिंग भी दी गई है। iPhone XS, iPhone XS Max लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर चलते हैं। जिसके प्रोसेसर में सीपीयू 6 कोर और जीपीयू 4 कोर है। दोनो ही फोन में 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के 3 वेरियंट मिलते हैं।

हालांकि इस बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बार फोन के कैमरोंं को भी अपग्रेड किया गया है। दोनों ही फोन दो रियर कैमरे के साथ आएंगे। बता दें, आईफोन 10एस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह एक टेलीफोटो कैमरा है। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस हैं। जो ट्रू टोन फ्लैश के साथ मिलता है। उसी के साथ फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा दिया गया है।

फोन में डुअल सिम के साथ एक और खास बात यह कि इस बार स्मार्टफोन में टच आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। कंपनी ने नए हैंडसेट में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर को रखा हुआ है। बता दें, इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं। ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं। जो काफी शानदार हैं।

दोनों हैंडसेट की कीमत

iPhone XS

फोन के वेरियंट के हिसाब से हैंडसेट के दाम रखे गए हैं। सबसे पहले स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले कि कीमत 999 डॉलर यानी 71,800 रुपये रखी गई है। वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) है। आखिरी 512 जीबी वाले की वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) तय की गई है।

iPhone XS Max

वहीं iPhone XS Max की बात कि जाए तो 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) में खरीद सकते हैं। iPhone XS Max के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है।

फोन की उपलब्धता

एप्पल के दोनों मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग 14 सिंतबर से शुरू होगी। वहीं फोन को 21 सितंबर से बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत में दोनों हैंडसेट को 28 सितंबर से बेचा जाएगा। कलर की बात की जाए तो यूजर्स फोन को स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीद सकेंगे। हालांकि लोग एप्पल के डुअल सिम वाले फोन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। देखना है कि लोगों को यह फोन कितना पसंद आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Apple company has launched its 3 smartphones during the September 12 night-long event. The company organized the event at Apple Park's Steve Jobs Theater. At the same time, the company has also seized Apple's fourth generation Apple Watch. iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR launched during its event.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X